कराची: पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ईद के दौरान भारतीय फिल्मों के रिलीज पर लगे बैन की अवधि घटाकर इसे एक हफ्ते करने का फैसला किया है. इस फैसले से सलमान खान स्टारर ‘रेस 3’ और संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है.


मंत्रालय ने पहले के फैसले को पलटते हुए नई अधिसूचना जारी की कि भारतीय फिल्मों के रिलीज पर ईद से पहले दो दिन और छुट्टियों के बाद एक हफ्ते ही बैन रहेगा. पहले के बैन में ईद से पहले दो दिन और त्योहार के बाद दो हफ्ते की रोक थी.


पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों खासकर सलमान खान की फिल्मों के बड़ी संख्या में फैंस रहे हैं. भारतीय फिल्मों की रिलीज टालने को लेकर स्थानीय फिल्म वितरकों का भारी दबाव रहता है, क्योंकि यह उनके कारोबार पर असर डालता है.


मंत्रालय ने कहा कि उसने स्थानीय फिल्मों के प्रचार के लिये यह फैसला किया. माहिरा खान की ‘7 दिन मोहब्बत’ और जावेद शेख की ‘वजूद’ ईद पर रिलीज होने वाली है.


पाकिस्तान के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म्स सेंसर्स (सीबीएफसी) के अध्यक्ष दानियाल गिलानी ने कहा कि स्थानीय फिल्म इंडस्ट्री और रिलीज सुविधाओं की अहमियत को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है कि ईद (दोनों ईद - उल - फित्र और ईद - उल - अजहा) के दिन से शुरू होकर कुल एक हफ्ते की अवधि के लिये भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन नहीं किया जायेगा. आपको बता दें कि सलमान खान की 'रेस 3' ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज हो रही है.


यहां देखें फिल्म 'रेस 3' का गाना...



पाकिस्तान फिल्म वितरण संघ के अध्यक्ष चौधरी एजाज कामरान ने बॉलीवुड फिल्मों के वितरक समूह पर देश की फिल्मों के कारोबार को कमजोर करने का आरोप लगाया. कामरान ने कहा, ‘‘यह समूह हमेशा से ताकतवर रहा है. वे यह नहीं समझते हैं कि उनके दबाव के चलते स्थानीय फिल्मों की कमाई प्रभावित होती है. जिन वितरकों ने पाकिस्तानी फिल्में खरीदी हैं अब उन्हें नुकसान उठाना होगा.’’ गौरतलब है कि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' 29 जून को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है.


यहां देखें फिल्म 'संजू' का गाना...