नई दिल्ली: रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'संजू' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में संजय दत्त की भूमिका बखूबी परदे पर निभाने के लिए रणबीर कपूर की फैंस और क्रिटीक्स सभी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. 29 जून को रिली होने वाली इस फिल्म का ट्रेंलर और पोस्चर देखने के बाद सभी का कहना है कि रणबीर कपूर फिल्म का लुक हू-ब-हू संजय दत्त जैसा है और वो उनकी एक्टिंग भी बखूबी कर रहे हैं. लेकिन ऐसे में संजय दत्त के करीबी दोस्त सलमान खान की राय सबसे जुदा है.


सलमान के अनुसार संजय दत्त के अलावा कोई भी उनका रोल अच्छे से नहीं निभा सकता. सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 3' का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं. इसी दौरान हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान खान ने कहा कि उन्होंने 'संजू' का ट्रेलर देखा है और उन्हे ये पसंद भी आया लेकिन वो संजय दत्त को उनकी भूमिका खुद निभाते देखना चाहते थे.


'सुपर से भी ऊपर' शिल्पा शेट्टी के वो डायलॉग्स, जिन्होंने बना दिया उनका करियर


सलमान ने कहा, "मैं हैरान हूं कि उनके अलावा इस फिल्म में इस किरदार को कोई और क्यों निभा रहा है. मुझे लगता है कि आखिरी के 7-8 साल अपनी जिंदगी के संजय दत्त को खुद परदे पर निभाने चाहिए थे. उनसे अच्छा इसे कोई और नहीं कर सकता था." इसके आगे सलमान खान ने कहा, "मैने 'संजू' ता ट्रेलर देखा है और ये मुझे काफी पसंद आया. राजकुमार हिरानी ने काफी अच्छा काम किया है."


Video: सलमान खान ने 'दस का दम' में किया बड़ा ऐलान, भावुक हो पैरों में गिर गई ये कंटेस्टेंट


इसके साथ ही सलमान खान से इस दौरान नई पीढ़ी के एक्टर्स और भारतीय सिनेमा को लेकर उनकी समझ के बारे में सवाल किया गया. 30 सालों के करियर में 100 से ज्यादा फिल्में करने वाले सलमान खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है टाइगर श्रॉफ इसे सही से कर रहे हैं और वरुण धवन तो हमेशा से ही अच्छा करते आ रहे हैं. उन्होंने एक ऑफ फिल्म की लेकिन वो उसे करना चाहते थे. फिल्म ने भी अच्छा प्रदरेशन किया. मुझे लगता है कि बाकी सब इनसे पीछे हैं. उन्हें लगता है कि इमोशंस आउटडेटिड हो चुके हैं."


पैंट न पहनने के कारण यामी गौतम की बहन को रेस्टोरेंट से निकाला, Viral हुआ ये Video


इसके साथ ही सलमान खान जिस एक्टर के फैन हैं वो हैं उनके 'रेस 3' के को-स्टार अनिल कपूर. सलमान खान ने उनके बारे में बात करते हुए कहा, "अनिल कपूर मिस्टर बच्चन के रोल को पीछे छोड़ सकते हैं. एंग्री यंग मैन से लेकर उनके हर शानदार रोल को अनिल कपूर बखूबी निभा सकते हैं."