मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके पति आनंद आहूजा ने बेहद खास अंदाज़ में उनको जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. बता दें कि सोनम शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन मना रही हैं.


आनंद आहूजा ने अपनी नई नवेली पत्नी के बर्थडे पर एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की और लिखा, “इस तरह सोनम अपने बर्थडे का इंतजार कर रही हैं. ये बस मेरा तरीका है, उन्हें तवज्जो देने का, कैसी सांस रोक देने वाली तस्वीर है, है न!”






आपको बता दें कि लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आनंद और सोनम कपूर ने पिछले महीने 8 मई को शादी की है. उनकी शादी काफी धूमधाम से हुई. मुंबई में हुई साल की अब तक की सबसे बड़ी शादी में कई बड़े सितारे शामिल हुए थे.


फिल्मों की बात करें तो सोनम की हालिया रिलीज ‘वीरे दी वेडिंग’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है. फिल्म ने 8 दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. इसमें सोनम कपूर के अलावा करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया जैसी अभिनेत्रियां भी हैं.