मराठी फिल्म सैराट से तुलना किए जाने को लेकर जाह्नवी ने कहा, 'जब मैंने पहली बार फिल्म सैराट देखी तो मेरे दिल में खयाल आया था कि काश मेरी पहली फिल्म भी कुछ इसी तरह की हो पाती. लेकिन मैं ये जानती हूं कि सैराट में रिंकू ने जो किया वो मैं कभी नहीं कर पाउंगी.' वहीं, अपने किरदार को लेकर ईशान ने कहा कि वो फिल्म के कैरेक्टर लेकर काफी उत्साहित थे. साथ ही ट्रेलर लॉन्च के मौके पर काफी नरवस भी हैं.
जब जाह्नवी से इस खास दिन पर उनकी मां श्रीदेवी के साथ न होने को लेकर सवाल किया गया तो वो भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कि वो उन्हें बहुत मिस कर रही हैं. जाह्नवी से जब पूछा गया कि श्रीदेवी कौन-सी टिप्स को वो याद रखेंगी और अपने करियर में उनका इस्तेमाल करेंगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा 'उन्होंने एक टिप थी जो मैं हमेशा याद रखेंगी और वो है हार्डवर्क. उन्होंने हमेशा कहा है कि आप मेहनत करोगे तो आपको हर कामयाबी मिलेगी और मैं इसे ही याद रखना चाहूंगी.'
वहीं, जब जाह्नवी से ये सवाल किया गया कि उनके पापा बोनी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उन्हें क्या टिप्स दिए हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मेरे पापा ने मुझे कोई टिप्स नहीं दी बल्कि बहुत सारा प्यार दिया है. मेरे लिए उनका प्यार और उनका साथ बेहद इंपोर्टेंट है.'
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
बता दें फिल्म की कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है.ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. बता दें कि ये फिल्म 6 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं और करन जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है.