2002 में बनी इस फिल्म में चन्द्रमुखी की भूमिका निभाने वाली माधुरी ने फिल्मांकन के दौरान ली गयी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा है कि यह उनके दिल के बहुत करीब है.
माधुरी ने फिल्म में शाहरुख , ऐश्वर्या राय , जैकी श्राफ जैसे अभिनेताओं के साथ काम करने को लेकर खुशी जाहिर की है. शाहरूख ने भी माधुरी के ट्वीट को री - ट्वीट कर ‘ मार डाला ’ गीत पर उनकी प्रस्तुति को याद किया है.
शाहरुख ने लिखा है , आप हमेशा हमारे दिलों के करीब रहेंगी. आप ही हैं जिसने मार डाला.' फिलहाल अमेरिका में मौजूद श्रेया घोषाल ने भी इस अवसर पर अपनी खुशी साझा की है.
.