जहां ठाकरे ने अपने पहले हफ्ते में कुल 30 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है तो नहीं मणिकर्णिका ने अपने रिलीज के पहले ही हफ्ते ही में बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगाते हुए 61 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
मनमोहन सिंह से लेकर नरेंद्र मोदी पर आ रही फिल्में, क्या आम चुनावों पर होगा इनका असर?
मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. हालांकि पहले वीकेेंड के बाद फिल्म की कमाई थोड़ी स्लो हो गई. 'मणिकर्णिका' ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपए की शुरुआत के साथ पहले वीकेंड में कुल 42.55 करोड़ की शानदार कमाई की. लेकिन वीकेंड के बाद सोमवार से ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई.
एस्ट्रोलॉजर की मदद से एकता कपूर ने रखा अपने बेटे का नाम, पिता जितेंद्र से भी है खास कनेक्शन
मणिकर्णिका फिल्म कंगना रनौत की दमदार एक्टिंग के साथ निर्देशन क्रेडिट को लेकर भी विवाद में रही. पहले उम्मीद की जा रही थी कि शायद विवाद का फायदा फिल्म को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ खास असर नजर नहीं आया. बता दें फिल्म मे कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है. फिल्म का निर्देशन कृष और कंगना ने मिल कर किया है.
'ठाकरे'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ रुपए की शानदार कमाई के साथ शुरुआत करते हुए पहले वीकेंड में कुल 22 करोड़ रुपए की कमाई की थी. मणिकर्णिका की ही तरह इस फिल्म की कमाई में भी वीकेंड के बाद गिरावट दर्ज की गई.
नोरा फतेही ने शेयर किया Belly Dance का वीडियो तो फैंस ने बताया किलर परफॉर्मेंस
बता दें कि 'ठाकरे' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिवंगत राजनेता बाला साहेब ठाकरे के किरदार को निभाया है. फिल्म का निर्देशन अभिडीत पणसे ने किया है और इसकी कहानी शिवसेना के नेता संजय राउत ने लिखी है.
नोट: ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.