Republic Day पर रिलीज हुई इन 10 फिल्मों ने की जबरदस्त कमाई, छुट्टी का मिला पूरा फायदा
Movies Released on Republic Day: प्रोड्यूसर्स फिल्मों की रिलीज के लिए अच्छी डेट ढूंढते हैं, जिससे फिल्म का बिजनेस अच्छा हो सके. रिपब्लिक डे पर भी कुछ ऐसी फिल्में आईं जो सुपरहिट रहीं.
Blockbuster Movies on Republic Day: ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में शुक्रवार को रिलीज की जाती हैं, लेकिन अब दौर बदल गया है. कुछ बड़े एक्टर्स की फिल्मों को रिलीज करने के लिए बड़ी छुट्टी का दिन भी सिलेक्ट कर लिया जाता है. Republic Day 2024 के दिन ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म Fighter रिलीज हो रही है. इसके पहले भी इस दिन कई फिल्में आईं और बॉक्स ऑफिस पर छा गईं.
View this post on Instagram
26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे के दिन लोग देशभक्ति में सराबोर रहते हैं. इस दिन हर जगह छुट्टी होती है और लोग फैमिली, फ्रेंड्स या अकेले घूमने का प्लान बनाते हैं. अक्सर लोग फिल्मों का प्लान भी बना लेते हैं इसलिए इस दिन रिलीज होने वाली अच्छी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कमाई कर जाती हैं.
'रिपब्लिक डे' रिलीज हुईं ये फिल्में रहीं सुपरहिट
ऐसा जरूरी नहीं कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर आने वाली हर फिल्म सुपरहिट हो. लेकिन यहां आपको 10 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. यहां बताए गए सभी कलेक्शन्स को Sacnilk के अनुसार बताया गया है.
पठान
25 जनवरी 2023 को फिल्म पठान रिलीज हुई थी. इस फिल्म से शाहरुख खान ने करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम रोल में थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 1050 करोड़ का बिजनेस किया था.
मणिकर्णिका
25 जनवरी 2019 को फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन, प्रोडक्शन और लीड एक्ट्रेस की कमान कंगना रनौत ने ही संभाली थी. फिल्म में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का रोल प्ले किया था. उनकी इस फिल्म ने 132.95 करोड़ का बिजनेस किया था.
पद्मावत
25 जनवरी 2018 को फिल्म पद्मावत काफी संघर्ष के बाद रिलीज हुई. संघर्ष इसलिए क्योंकि इस फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ था और सरकार की सुरक्षा के बीच इसे रिलीज किया गया. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम रोल में थे और उनके काम को पसंद किया गया. इस फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
रईस
25 जनवरी 2017 को फिल्म रईस रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. शाहरुख खान ने पहली बार पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ काम किया था. इस फिल्म ने दुनियाभर में 272 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया और हिट साबित हुई थी.
काबिल
25 जनवरी 2017 को फिल्म रईस के साथ फिल्म काबिल क्लैश हुई थी. इसमें ऋतिक रोशन और यामी गौतम अंधे होते हैं और उनके संघर्ष की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म ने करीब 155 करोड़ का बिजनेस किया और सफल हुई थी.
एयरलिफ्ट
22 जनवरी 2016 को फिल्म एयरलिफ्ट रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और निमरित कौर अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म देशभक्ति थी और लोगों के दिलों को छू गई. इस फिल्म ने 210 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया और सुपरहिट रही.
बेबी
23 जनवरी 2015 को देशभक्ति फिल्म बेबी रिलीज हुई. इसमें अक्षय कुमार लीड और तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 150 करोड़ का बिजनेस किया था और सुपरहिट साबित हुई थी.
जय हो
24 जनवरी 2014 को फिल्म जय हो रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन सोहेल खान ने किया था और लीड रोल में सलमान खान नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया और हिट साबित हुई थी.
रेस 2
25 जनवरी 2013 को फिल्म रेस 2 रिलीज हुई. सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण समेत ये फिल्म मल्टीस्टारर थी. इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया था.
अग्निपथ
26 जनवरी 2012 को फिल्म अग्निपथ रिलीज हुई थी. इसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आए थे और उनके काम को खूब सारहना भी मिली. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 198 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था.
यह भी पढ़ें: चर्चा में Bigg Boss 16 फेम प्रियंका चौधरी-अंकित गुप्ता के रोमांटिक मोमेंट्स, फैंस बोले- मेड फॉर ईच अदर