ये है 2024 में सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 बॉलीवुड मूवीज, 5 महीने में सिर्फ एक 200 करोड़ी फिल्म
Top 10 Highest Grossing Bollywood Films Of 2024: 2024 में कई बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज हुई है. आइए जानते हैं अब तक इस साल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 बॉलीवुड फिल्मों के बारे में.

Top 10 Highest Grossing Bollywood Films Of 2024: साल 2023 में कई बॉलीवुड फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस को भी हिलाकर रख दिया था लेकिन साल 2024 में बॉलीवुड फिल्मों के लिए इंडियन बॉक्स ऑफिस अब तक ठंडा पड़ा है.
साल 2024 में इन पांच महीनों में कई बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज हुई है. लेकन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक फिल्म ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाई है. आइए जानते है कि इस साल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 बॉलीवुड फिल्मों के बारे में.
1. फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म अब तक इस साल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म है. इसका कलेक्शन 212.15 करोड़ रुपये रहा था.
2. शैतान
अजय देवगन की फिल्म शैतान भी अच्छी खासी कमाई करने में सफल रही थी. अजय की शैतान का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ रुपये रहा.
3. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू नहीं पाई. शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म की भारत में कुल कमाई 87 करोड़ रुपये रही थी.
4. क्रू
तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन जैसी अदाकाराओं की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. क्रू का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 83 करोड़ रुपये रहा था.
5. आर्टिकल 370
इस फिल्म में यामी गौतम ने दमदार खुफिया अधिकारी की अहम भूमिका निभाई थी. इसका निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया था. फिल्म का कलेक्शन 81.02 करोड़ रुपये रहा था.
6. बड़े मियां छोटे मियां
सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी लेकिन यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इस फिल्म का कलेक्शन महज 65.80 करोड़ रुपये था.
7. मैदान
फिल्म 'मैदान' में अभिनेता अजय देवगन नजर आए थे. हालांकि फिल्म कुछ ख़ास चली नहीं. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मैदान ने सिर्फ 54 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
8. (हनुमान हिंदी वर्जन)
फिल्म 'हनुमान' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 50.76 करोड़ रुपये रही थी.
9. श्रीकांत
श्रीकांत इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. राजकुमार राव अभिनीत यह फिल्म अब तक भारत में 38.65 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
10. मडगांव एक्सप्रेस
मडगांव एक्सप्रेस 22 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी. 37.51 करोड़ रुपये कमाने वाली यह फिल्म इस साल भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में फिलहाल 10वें नंबर पर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर-मीरा राजपूत ने मुंबई में खरीदा नया आशियाना, लग्जीरियस अपार्टमेंट की कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

