नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'पद्मावत' आखिरकार आज कड़ी सुरक्षा और तनाव के बीच देश के सिनेमाघरों रिलीज हो गई. बड़ी बात ये है कि इतने विरोध के बावजूद भी फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला. फिल्म के प्रोड्यूसर्स का कहना है कि पहले दिन 10 लाख लोगों ने यह फिल्म देखी है.
गुरुग्राम में एक स्कूल की बस पर पथराव और दूसरी हिंसक घटनाओं के एक दिन बाद जब फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों ने हिंसा की धमकियों की परवाह न करते हुए सिनेमाघरों का रुख किया. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अभिनीत इस फिल्म को देखने वालों में बहुत सारे लोगों ने हिंसा की निंदा की और कहा कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म देश में 4,000 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ‘वायाकॉम 18’ ने कहा कि पहले दिन 10 लाख लोगों ने फिल्म देखी. ‘मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए फिल्म को राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में नहीं दिखाया जाएगा.
करणी सेना को दीपिका के फैंस ने दिया करारा जवाब, यू दिखा रहे हैं 'पद्मावत' की सफलता का आइना
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. हालांकि, फिल्म को विभिन्न राजपूत समूहों के विरोध का सामना करना पड़ा है. इन समूहों का आरोप है कि फिल्म में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक व्यक्ति ने एक मॉल के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया, हालांकि उसे रोक दिया गया. पुलिस अधिकारी आनंद कुमार ने सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि पुलिस बल चौकसी बरतें विशेषकर मॉल और सिनेमाघरों के आसपास पूरी सतर्कता बरती जाए.