तिरुपति: तेलुगू फिल्मों के अभिनेता और तेलुगू देशम पार्टी के विधायक एन. बालकृष्ण की पत्नी वसुंधरा देवी के पास से दस लाख रुपये के अमान्य नोट रेनीगुंटा हवाईअड्डे पर बरामद किए गए.
यह नकदी शनिवार को हैदराबाद से यहां विमान से उतरने पर जांच के दौरान पाई गई. अभिनेता की पत्नी के साथ परिवार के पांच अन्य सदस्य भी थे.
सूत्रों के अनुसार, हवाईअड्डा के सुरक्षा अधिकारियों और बाद में आयकर अधिकारियों ने उनसे बड़े नोटों के बारे में पूछताछ की. बरामद रकम में 1000 और 500 रुपये के नोट थे.
वसुंधरा ने अधिकारियों को आईटी दस्तावेज दिखाए और कहा कि वह यह रकम भगवान वेंकटेश्वर मंदिर ले जा रही थीं. वह मंदिर को 'हुंडी' में यह रकम देंगी.
अधिकारियों ने उन्हें और दूसरे परिवार के सदस्यों को मंदिर जाने की अनुमति दे दी. बालकृष्ण सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी के नेता हैं. वह आंध्र प्रदेश के हिंदूपुर से विधानसभा सदस्य हैं.
अभिनेता मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रिश्तेदार हैं. बालकृष्ण की पुत्री का विवाह नायडू के बेटे लोकेश से हुआ है.
अभिनेता बालकृष्ण की पत्नी के पास मिले 10 लाख के अमान्य नोट
एजेंसी
Updated at:
04 Dec 2016 11:15 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -