एक्सप्लोरर
'नाम शबाना' में अंडर कवर एजेंट की भूमिका में हैं तापसी पन्नू, जानें फिल्म की 10 बड़ी बातें
!['नाम शबाना' में अंडर कवर एजेंट की भूमिका में हैं तापसी पन्नू, जानें फिल्म की 10 बड़ी बातें 10 Things To Know About Taapsee Pannu Movie Naam Shabana 'नाम शबाना' में अंडर कवर एजेंट की भूमिका में हैं तापसी पन्नू, जानें फिल्म की 10 बड़ी बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/29112206/2017_2image_11_17_238580000naam-sabana_1486300967-ll1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नाम शबाना रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 2015 में आई फिल्म ‘बेबी’ का सीक्वल है. ‘बेबी’ फिल्म को दर्शकों ने भी खूब सराहा था और ये फिल्म बॉक्सस ऑफिस पर कामयाब रही थी. यहां हम आपको बता रहे हैं नाम शबाना के बारे में 10 महत्वपूर्ण बातों जो आपको फिल्म देखने से पहले जरूर जाननी चाहिए.
- इस फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं और तापसी एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका में नजर आएंगी. यहां बता दें कि फिल्म ‘बेबी’ में एक्टिंग के लिए तापसी की तारीफ की गई थी.
- ‘नाम शबाना’ के निर्माता ‘बेबी’ के निर्देशक नीरज पांडे हैं. फिल्म की शूटिंग मलेशिया में हुई है. इसके साथ सिटी सेंटर सहित पेट्रोनास टावर और कुआलालंपुर के प्रसिद्ध जगहों में भी इसकी शूटिंग की गई.
- ‘नाम शबाना’ में अभिनेता मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर, डैनी और दक्षिण फिल्मों के अभिनेता पृथ्वीराज मुख्य भूमिकाओं में हैं.
- एक बार फिर इस फिल्म में अनुपम और अक्षय की जोड़ी दिखेगी. ये जोड़ी जब भी पर्दे पर आई है लोगों ने खूब प्रशंसा की है. आपको बता दें कि ये दोनों स्टार्स अब तक 20 फिल्मों में साथ काम काम कर चुके हैं.
- शिवम नायर निर्देशित यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म के प्रोमो और ट्रेलर ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. और अब तापसी का यह अंदाज सभी देखने के लिए बेताब हैं.
- डैनी ने इस फिल्म में फिरोज़ अली खान की भूमिका निभाई है जो काउंटर-टेररिज्म टास्क फोर्स का हेड है. 'बेबी' में नज़र आने वाले अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी इसमें दिखेंगे.
- मनोज बाजपेयी इस फिल्म में इंटेलिजेंस चीफ की भूमिका में हैं जिसका नाम रनवीर सिंह है. रनवीर ही शबाना को अपनी एजेंसी में लेकर आता है. इससे पहले मनोज बाजपेयी और निर्देशक नीरज पांडे साथ में फिल्म 'स्पेशल 26' में काम कर चुके हैं.
- इस फिल्म में अक्षय कुमार भी दिखाई देंगे लेकिन मुख्य रूप से ये फिल्म तापसी पन्नू के कैरेक्टर के ईर्द-गिर्द घूमती है. आपको यहां याद दिला दें कि 'बेबी' में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे और तापसी करीब 20 मिनट के लिए पूरी फिल्म में नज़र आई थीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)