Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Marriage: करीना कपूर और सैफ अली खान का नाम बॉलीवुड के पॉवर कपल में आता है. करीना ने सैफ से 16 अक्टूबर साल 2012 में शादी की थी. करीना कपूर और सैफ अली खान की लव स्टोरी फिल्म टशन के सेट से शुरू हुई थी. दोनों का प्यार इस फिल्म की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा और आलम यह हो गया था कि करीना सैफ के साथ भागने तक को तैयार हो गई थीं. आखिर क्या था पूरा किस्सा, चलिए आपको बताते हैं.


फैमिली को दे थी धमकी
सैफ अली खान और करीना ने मीडिया और लोगों की नजरों से अपना रिश्ता छुपाकर रखा था. हालांकि बाद में सैफ ने मान लिया था कि वे करीना को डेट कर रहे हैं. सैफ के शादी के प्रपोजल को हां करने से पहले करीना ने अच्छा ख़ासा समय लिया था. वे सैफ से शादी से पहले सब कुछ जांच परख लेना चाहती थीं. पर कपल को साथ में टाइम स्पेंड करने के लिए वक्त ही नहीं मिलता था. वहीं मीडिया दोनों के बारे में हर छोटी-बड़ी डिटेल जानना चाहती थी. करीना ने इस बारे में बात करते हुए साल 2013 में वोग इंडिया से कहा था, "हम अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत परेशान हो गए थे. इतना ही नहीं हमने अपनी फैमिली को धमकी तक दे दी थी कि अगर हमारी शादी मीडिया सर्कस बनी तो हम घर से भाग जाएंगे".






करीना ने आगे कहा था, "लोग हमारी शादी के बारे में छोटी-सी छोटी जानकारी चाहते थे. हमने करीब 5 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की. हमने कोर्ट मैरिज की और छत पर आकर मीडिया को हैलो बोला". गौरतलब है कि करीना और सैफ की शादी काफी चर्चा में रही थी. करीना ने अपनी शादी में वहीं लहंगा पहना था, जो उनकी सास शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी में पहना था. इस शाही शादी में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ कई राजनेता भी पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें: 


थलाइवा को 'Kantara' में देखने के लिए टिकी हैं फैंस की निगाहें, क्या फिल्म में नजर आएंगे Rajinikanth