'102 नॉट आउट' के सामने नहीं टिक पाई फिल्म 'ओमेर्ता', जानें पहले दिन का कलेक्शन
इन दोनों ही फिल्मों को हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ की वजह से भारी नुकसान हुआ है.

नई दिल्ली: इस हफ्ते बॉलीवुड की दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहली फिल्म है अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म '102 नॉट आउट', और दूसरी फिल्म है राजकुमार राव की 'ओमेर्ता'. पहले दिन कमाई के मामले में इन दोनों ही फिल्मों को हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ की वजह से भारी नुकसान हुआ है. दोनों ही फिल्मों की कमाई पर ये हॉलीवुड फिल्म भारी पड़ी है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने कमाई के आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि ये फिल्म वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
Like most content-driven films aimed at families, #102NotOut started on a slow note, but gathered momentum from evening onwards... A HEALTHY GROWTH is on the cards on Sat and Sun... Word of mouth is SUPER-STRONG... Fri ₹ 3.52 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2018
'102 नॉट आउट' फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कुल 3.52 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में बिग बी 102 वर्षीय पिता के किरदार में हैं और ऋषि कपूर उनके 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं. फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है.एबीपी न्यूज़ की समीक्षा के मुताबिक अगर आपने काफी समय से अपने माता पिता के साथ कोई फिल्म ना देखी हो तो '102 नॉट आउट' उनके साथ देखने जा सकते हैं. उम्र कोई दायरा नहीं बल्कि उससे परे है, जीवन जीना आना चाहिए. फिल्म के डायलॉग्स भी काफी अच्छे हैं. यहां पढें रिव्यू- : मजेदार है अमिताभ और ऋषि कपूर की ये फिल्म
वहीं ओमेर्ता में एक बार फिर हंसल मेहता और राजकुमार की जोड़ी कुछ अलग लेकर आई है. अच्छी रेटिंग और समीक्षा मिलने के बावजूद ये फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ नहीं खींच पाई है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 54 लाख की कमाई की है.
#Omertà has a lukewarm start... Fri ₹ 54 lakhs. India biz... Needs miraculous growth over the weekend to sustain.
UAE Thu AED 24,625.78 Fri AED 52,098.33 GCC Thu AED 2,994.84 Fri AED 5,224.05 — taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2018
'ओमेर्ता' फिल्म ऐसे शख्स के जीवन पर आधारित है जो पढ़ा-लिखा है लेकिन जेहाद और धर्म के नाम पर उसका ब्रेन वॉश कर दिया जाता है. निर्देशक हंसल मेहता इस फिल्म पर पिछले करीब 12 साल से काम कर रहे थे और अब जाकर उनका ये प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो सका है. पढ़ें रिव्यू
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि वीकेंड में ये दोनों फिल्में ठीकठाक कमाई कर सकती हैं लेकिन एवेजर्स की वजह से इन्हें आगे भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. एवेंजर्स ने शुक्रवार को भी धुआंधार कमाई की. यहां जानें- 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ के 8 दिनों का कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

