अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म '102 नॉट आउट' ने पहले दिन शुक्रवार को 3.52 करोड़, दूसेर दिन शनिवार को 5.53 करोड़ और रविवार को 7.60 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर ये फिल्म तीन दिनों में 16.65 करोड़ कमा चुकी है.
इस फिल्म में बिग बी 102 वर्षीय पिता के किरदार में हैं और ऋषि कपूर उनके 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं. फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है.एबीपी न्यूज़ की समीक्षा के मुताबिक अगर आपने काफी समय से अपने माता पिता के साथ कोई फिल्म ना देखी हो तो '102 नॉट आउट' उनके साथ देखने जा सकते हैं. उम्र कोई दायरा नहीं बल्कि उससे परे है, जीवन जीना आना चाहिए. फिल्म के डायलॉग्स भी काफी अच्छे हैं. यहां पढें रिव्यू- : मजेदार है अमिताभ और ऋषि कपूर की ये फिल्म
वहीं, राजकुमार राव की फिल्म 'ओमेर्ता' को अच्छी रेटिंग मिली है लेकिन फिर भी ये फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ नहीं खींच पाई है. इस फिल्म ने तीन दिनों में 2.63 करोड़ की कमाई की है.
'ओमेर्ता' फिल्म ऐसे शख्स के जीवन पर आधारित है जो पढ़ा-लिखा है लेकिन जेहाद और धर्म के नाम पर उसका ब्रेन वॉश कर दिया जाता है. निर्देशक हंसल मेहता इस फिल्म पर पिछले करीब 12 साल से काम कर रहे थे और अब जाकर उनका ये प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो सका है. पढ़ें रिव्यू
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ये फिल्में आगे भी ठीकठाक कमाई कर सकती हैं लेकिन एवेजर्स की वजह से इन्हें आगे भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं एवेंजर्स फिल्म दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुए है.