नई दिल्ली: बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म '102 नॉट आउट' ने 6 दिनों में अच्छी कमाई कर ली है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत मिली लेकिन इस फिल्म को देखने दर्शक पहुंच रहे हैं. इस फिल्म ने धीरे-धीरे ही सही पर 6 दिनों में 25 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने इन दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं.


इस फिल्म ने पहले दिन 3.52 करोड़, दूसरे दिन 5.53 करोड़, तीसरे दिन 7.60 करोड़, चौथे दिन 3.02 करोड़, पांचवे दिन 2.83 करोड़  और छठें दिन बुधवार को 2.65 करोड़ की कमाई की .




इस फिल्म को बनाने में करीब 10 करोड़ लगे हैं. फिल्म ने रिलीज के बाद शुरुआती तीन दिनों में ही अपना पैसा वसूल लिया. इस हफ्ते आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' हो रही है. देखना ये है कि क्या उसके बाद ही इस फिल्म को दर्शन देखते हैं या नहीं.

इस फिल्म में बिग बी 102 वर्षीय पिता के किरदार में हैं और ऋषि कपूर उनके 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं.  फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है.एबीपी न्यूज़ की समीक्षा के मुताबिक अगर आपने काफी समय से अपने माता पिता के साथ कोई फिल्म ना देखी हो तो '102 नॉट आउट' उनके साथ देखने जा सकते हैं. उम्र कोई दायरा नहीं बल्कि उससे परे है, जीवन जीना आना चाहिए. फिल्म के डायलॉग्स भी काफी  अच्छे हैं.  यहां पढें रिव्यू- : मजेदार है अमिताभ और ऋषि कपूर की ये फिल्म