Trailer: कॉमेडी और इमोशन्स का जबरदस्त मिक्स्चर है '102 नॉट आउट' का ट्रेलर
अमिताभ बच्चन और रिषि कपूर की मचअवेटेड फिल्म 102 नॉट आउट का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में बिग बी और चिंटू कपूर की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखी जा सकती है.
![Trailer: कॉमेडी और इमोशन्स का जबरदस्त मिक्स्चर है '102 नॉट आउट' का ट्रेलर 102 not out's trailer , amitabh bachchan and rishi kapoor Trailer: कॉमेडी और इमोशन्स का जबरदस्त मिक्स्चर है '102 नॉट आउट' का ट्रेलर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/28163804/10210.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन और रिषि कपूर की मचअवेटेड फिल्म 102 नॉट आउट का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में बिग बी और चिंटू कपूर की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखी जा सकती है. ट्रेलर में जहां अमिताभ बच्चन एक 102 साल के ऐसे व्यक्ति के किरदार में हैं जो जिंदगी को खुलकर जीना जानता है और उसे अभी दुनिया में सबसे ज्यादा जीने वाला व्यक्ति बनना है. वहीं रिषि कपूर 75 साल के बूढ़े व्यक्ति के किरदार में हैं जो बिग बी के बेटे भी हैं. इस फिल्म में रिषि कपूर का किरदार जरा शांत और ठहरा हुआ नजर आ रहा है तो वहीं बिग बी इसमें एक फन लविंग बुजुर्ग के किरदार में हैं.
इससे पहले बिग बी ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर भी रिलीज किया था. फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए बिग बी ने लिखा, ''बाप कूल, बेटा ओल्ड स्कूल, आपके सामने पेश कर रहे हैं '102 नॉट आउट',जिंदगी का जश्न मनाइए इस बाप-बेटी के लाजवाब जोड़ी की कहानी 4 मई को.''इससे पहले फिल्म के सेट से भी कई तस्वीरें सामने आती रही हैं. इससे पहले 9 फरवरी को बिग बी ने इस फिल्म का टीजर शेयर किया था जिसमें रिषि कपूर के साथ उनकी बेजोड़ कैमेस्ट्री को देखा जा सकता है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है.
यहां देखें ट्रेलर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)