मुंबई: अमेजॉन पर 24 जनवरी से स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'द फॉर्गोटन आर्मी- आजादी के लिए' की ओर से मुंबई के जुहू में स्थित ट्यूलिप स्टार ग्राउंड पर एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार की रात को किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.



इस संगीतमय कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि एक ही मंच पर एक साथ 1046 म्यूजिशियंस ने अलग-अलग वाद यंत्रों के साथ लाइव परफॉर्मेंस दी. संगीतकार प्रीतम ने इस लाइव परफॉर्मेंस की कमान संभालते हुए लाइव गीत (शो से जुड़ा) गाया.



कुल 1046 म्यूज़िशियंस की ओर से एक साथ लाइव परफॉर्म करने के इस कारनामे के चलते इसे दुनिया की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया. इस कार्यक्रम और इस सम्मान के एलान के वक्त वेब शो के निर्देशक कबीर खान, कलाकार सनी कौशल और शारवरी वाघ भी मंच पर मौजूद रहे.