कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बीते साल लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके कारण इसका सबसे बूरा असर फिल्म जगत पर पड़ा. वहीं लॉकडाउन हटने के साथ ही सिनेमाघरों के खुलने पर फिल्मों को पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है. वहीं एक बार फिर से बढ़ता कोरोना संक्रमण बड़े बजट की फिल्मों पर बूरा असर दिखा सकता है. जिसके कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जगत को तकरीबन 105 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
कोरोना वायरस के कारण फिल्म जगत को होगा नुकसान
दरअसल बीते महीनों में बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों को रिलीज किए जाने की बात सामने आई थी. वहीं कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे नए मामलों के कारण कई फिल्में अब स्थगित हो रही हैं. बता दें कि देशभर में बीते कुछ ही समय में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण दो से पांच लाख के एक्टिव मरीजों की संख्या तक पहुंच गया है.
दांव पर लगे हैं सौ करोड़ से ज्यादा की रकम
फिलहाल फिल्म ट्रेड अनुमान से पता चलता है कि इन फिल्मों में देरी होने से बॉलीवुड के 105 करोड़ रुपए दांव पर लगे हुए हैं. ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन इस बात से सहमत हैं कि फिल्म निर्माताओं को पैसा खर्च करने में देरी हो रही है. उनका कहना है कि कुछ फिल्मों का जमकर प्रचार किया गया है, लेकिन उन्हें रिलीज नहीं किया जा रहा है. अब जब भी नई रिलीज की तारीख तय की जाती है, तो उन्हें फिर से प्रमोशन करना होगा.
टल गई फिल्मों की रिलीज डेट
बता दें कि बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में अब तक की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'शेहर' है, जो 9 अप्रैल को आने वाली थी. वहीं 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी और अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म 'बंटी और बबली 2' रिलीज नहीं होगी. इसके अलावा राम गोपाल वर्मा की 'डी कंपनी' और अम्मी विर्क और सोनम बाजवा की पंजाबी फिल्म 'Puaada' भी रिलीज़ नहीं हो रही है.
इसे भी पढ़ेंः
जब Kapil Sharma के शो पर एक्ट्रेस Rekha का हुआ था गुत्थी से सामना, हंस हंस कर लोट पोट हो गए सभी
Sanya Malhotra हो चुकी हैं एक डांस रियलिटी शो में रिजेक्ट, 6 साल पुराना है किस्सा