12th Fail Box Office Collection Day 18:'टाइगर 3' की दहाड़ के आगे मजबूती से डटी हुई है ‘12वीं फेल’, 18वें दिन फिल्म की कमाई में आया बंपर उछाल, जानें- कलेक्शन
12th Fail Box Office Collection: ‘12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. ये फिल्म 'टाइगर 3' के आगे भी दमदार कलेक्शन कर रही है. तीसरे मंडे फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है.
![12th Fail Box Office Collection Day 18:'टाइगर 3' की दहाड़ के आगे मजबूती से डटी हुई है ‘12वीं फेल’, 18वें दिन फिल्म की कमाई में आया बंपर उछाल, जानें- कलेक्शन 12 th Fail Box Office Collection Day 18 Vikrant Massey Film earn 2 Crore 33 lakh on Third Monday amid Salman Khan Tiger 3 12th Fail Box Office Collection Day 18:'टाइगर 3' की दहाड़ के आगे मजबूती से डटी हुई है ‘12वीं फेल’, 18वें दिन फिल्म की कमाई में आया बंपर उछाल, जानें- कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/14/d58e1fd3aece438d1ef248b01142c1081699935372906209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
12th Fail Box Office Collection Day 18: विकांत मैसी की ‘12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से दमदार कारोबार कर रही है. छोटे बजट में बनी ये फिल्म बिना किसी शोर-शराबे के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने अपनी कमाई के आंकड़ों से हर किसी को हैरान कर दिया. बेहद इंस्पायरिंग स्टोरी वाली ये फिल्म सलमान खान की 'टाइगर 3' की दहाड़ के आगे भी बेखौफ होकर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं और करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को कितने करोड़ का कारोबार किया है?
‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 18वें दिन कितनी कमाई की?
सिनेमाघरों में रविवार को सलमान खान और कैटरीना काफ स्टारर 'टाइगर 3' रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन गई है और रिलीज के दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. वहीं 'टाइगर 3' के गदर के आगे भी विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ टिकट खिड़की पर पूरा दम दिखा रही है और शानदार कमाई कर रही है.फिल्म अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में है. फिल्म की कमाई की बात करें तो तीसरे फ्राइंडे ‘12वीं फेल’ ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं तीसरे शनिवार फिल्म की कमाई 2.05 करोड़ रुपये रही. हालांकि तीसरे रविवार फिल्म की कमाई में 70.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इसने 60 लाख का कारोबार किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के थर्ड मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई में एक बार फिर उछाल देखा गया है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के तीसरे सोमवार को 2.33 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘12वीं फेल’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 33.48 करोड़ रुपये हो गई है.
'टाइगर 3' के आगे भी डटी हुई है ‘12वीं फेल’
‘12वीं फेल’ रिलीज के पहले दिन से ही करोड़ों में कारोबार कर रही है और अब 18वें दिन भी फिल्म का ये सिलसिला बरकरार है. यहां तक कि टाइगर 3 की रिलीज का भी इसकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है. फिलहाल विधू विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 33 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और अब ये 40 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. उम्मीद है कि इस हफ्ते फिल्म इस नंबर को भी पार कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें ‘12वीं फेल’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर ही टिकी हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)