नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने रिलीज से साथ ही पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. भारत में भी जैसे इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ गई है. भारत में 'एवेंजर्स एंडगेम' के दीवानों ने सिर्फ दो दिन के अंदर 124 करोड़ के टिकट खरीदकर सारे रिकॉर्ड तहस नहस किए हैं. 'एवेंजर्स: एंडगेम' बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. दूसरे ही दिन इस हॉलीवुड फिल्म ने भारत में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.


पहले दिन इस फिल्म ने 53.10 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए 51.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम किया. इसके साथ ही दो दिनों में इस फिल्म ने 104.50 करोड़ रुपए का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर और जबरदस्त कमाई करने वाली है.


इसके साथ ही फिल्म के ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये दो दिनों में 124.40 करोड़ रुपये रहा. आपको बता दें कि पहले माना जा रहा था कि 'बाहुबली 2' तक लंबे समय कोई फिल्म टक्कर नहीं दे पाएगी लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड्स को काफी कड़ी टक्कर दी है.





फिल्म 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. ऐसे में फिल्म का कलेक्शन बेहद शानदार है. फिल्म को मिली स्क्रीन्स और कलेक्शन की बात करें तो बॉलीवुड की बड़ी फिल्में जिन्हें 4000+ रिलीज किया जाता है वो भी दो दिनों में ऐसा शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं. भारत में इस फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू चार भाषाओं में रिलीज किया गया है. ऐसे में इस फिल्म की सफलता का अनुमान लगाया जा सकता है.


जेट एयरवेज के कर्मचारी ने की खुदकुशी, कर्मचारियों ने कैंडल मार्च के साथ किया प्रदर्शन