12th Fail Box Office Collection Day 1: विक्रांत मैसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म '12वीं' फेल शुक्रवार को सिनेमाघरों मं कंगना रनौत की तेजस के साथ रिलीज हुई थी. विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी लिखी गई और प्रोड्यूस की गई ये फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी और साल-दर-साल यूपीएससी परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों की रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर है. चलिए यहां जानते हैं विक्रांत मैसी की इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है.


12वीं फेल ने पहले दिन कितनी कमाई की?
12वीं फेल एक ऐसे समाज में ईमानदारी और नैतिकता बनाए रखने के संघर्ष की कहानी है जो गलत कामों को नजरअंदाज करने का आदी होता जा रहा है. विक्रांत मैसी की इस फिल्म को दर्शकों से काफी सराहना मिली है. वहीं कमाई के मामले में इसने कंगना रनौत की तेजस को बराबर की टक्कर दी है. 12वीं फ़ेल केवल 600 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है और वह भी लिमिटिड शो में, लेकिन इसने कंगना की तेजस के जितनी की ओपनिंग की है. इसी के साथ 12वीं फेल की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं फेल ने रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक तेजस ने भी रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ की कमाई की है.


वीकेंड पर बढ़ सकता है 12वीं फेल का कलेक्शन
30 करोड़ के बजट में बनी 12वीं फेल को दर्शकों ठीक रिस्पॉन्स मिला है.  ये फिल्म अनुराग पाठक के इसी नाम के एक नॉवेल पर बेस्ड है. फिल्म में विक्रांत के साथ मेधा शंकर ने भी अहम रोल प्ले किया है. मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आ सकती है.  


क्या है ‘12वीं फेल’ की कहानी
12वीं फेल लाखों स्टूडेंट्स और उनकी कभी हार न मानने की अथक भावना का सेलिब्रेशन है. यह चंबल के एक छोटे से शहर से आने वाले आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की सच्ची कहानी है  जिन्होंने निडर होकर अपनी एजुकेशन जर्नी को फिर से शुरू करने और एक ऐसी जगह पर अपने भाग्य को पुनः प्राप्त करने का विचार अपनाया जहां लाखों छात्र दुनिया की सबसे मुश्किल कंप्टीटिव एग्जामयूपीएससी के लिए प्रयास करते हैं. ये फिल्म सिर्फ एक शख्स की यात्रा का इतिहास नहीं है, बल्कि उन सभी का सेलिब्रेशन है जिन्होंने असफलताओं से सबक लेकर फिर से नई शुरुआत करने की हिम्मत दिखाई


ये भी पढ़ें: 148 घंटे लगातार किया काम, बुखार में ड्रिप लगने के बावजूद दिया शॉट, Ankita Lokhande ने जब टीवी में काम करने को लेकर तोड़ी थी चुप्पी