12th Fail Box Office Collection Day 11: विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म कंगना रनौत की 'तेजस' के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. '12वीं फेल' को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और ग्यारह दिनों में कम बजट में बनी इस फिल्म ने कंगना रनौत की 'तेजस' को चारों खाने चित्त कर दिया है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक '12वीं फेल' ने 10वें दिन 3.33 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया था. अब फिल्म के 11वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म मंडे को 1 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस कर सकती है. इसी के साथ '12वीं फेल' का कुल कलेक्शन 23.05 करोड़ हो जाएगा.

'12वीं फेल' के 11 दिनों का कलेक्शन

Day 1 ₹ 1.11 करोड़
Day 2  ₹ 2.51 करोड़
Day 3  ₹ 3.12 करोड़
Day 4  ₹ 1.5 करोड़
Day 5 ₹ 1.65 करोड़
Day 6  ₹ 1.85 करोड़
Day 7  ₹ 1.3 करोड़
Day 8  ₹ 1.76 करोड़
Day 9  ₹ 3.42 करोड़
Day 10 ₹ 3.33 करोड़
Day 11 ₹ 1.50 करोड़
कुल ₹ 23.05 करोड़

'तेजस' को पछाड़ आगे निकली फिल्म
'12वीं फेल' 25-30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. कम लागत के साथ बनी यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म ने कंगना रनौत की 'तेजस' को शिकस्त दे दी है जो कि अब बॉक्स ऑफिस पर काफी स्ट्रगल कर रही है. जहां 11 दिनों में '12वीं फेल' ने 23.05 करोड़ रुपए कमाए हैं तो वहीं 'तेजस' 5.9 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया है.

आईपीएस ऑफिसर की कहानी है '12वीं फेल'
विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म '12वीं फेल' आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की कहानी है. यह फिल्म अनुराग पाठक की किताब ट्वेल्थ फेल से इंस्पायरड है. फिल्म में विक्रांत मैसी लीड किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं. वहीं उनके साथ पलक लालवानी और मेधा शंकर भी नजर आई हैं.

ये भी पढ़ें: Tejas Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर 'क्रैश' हुई Kangana Ranaut की ''तेजस''! ऐसा रहा 11 दिनों का हाल