12th Fail Box Office Collection Day 12: विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' की बॉक्स ऑफिस रफतार हुई धीमी, जानें 12वें दिन का कलेक्शन
12th Fail BO Day 12: 12वीं फेल अपनी दमदार कहानी को लेकर दर्शकों के बीच छाई हुई है. फिल्म ने 11वें दिन 20 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है. चलिए जानते हैं फिल्म मंगलवार को कितनी कमाई कर सकती है.
12th Fail Box Office Collection Day 12: विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 12वीं फेल अपनी दमदार कहानी को लेकर दर्शकों के बीच छाई हुई है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है. इस फिल्म ने अब तक काफी बढ़िया कमाई कर ली है. फिल्म को रिलीज हुए दूसरा हफ्ते में भी करोड़ों की कमाई कर रही है. फिल्म ने 11वें दिन 20 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है. चलिए जानते हैं फिल्म मंगलवार को कितनी कमाई कर सकती है.
बॉक्स ऑफिस पर छाई विक्राम मैसी की फिल्म 12वीं फेल
विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, रिलीज के 8वें दिन फिल्म ने 1.76 करोड़ रुपये कमाए. वहीं 9वें दिन, दूसरे शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में तेजी आई और इसने 3.42 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया. इसके बाद 10वें दिन यानी दूसरे संडे को भारत-दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैच के बावजूद भी फिल्म 3.33 करोड़ के बिजनेस तक पहुंची.
12वें दिन फिल्म कर सकती है कितना कलेक्शन?
दूसरे हफ्ते के मंडे यानी 11वें दिन फिल्म ने 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया. इस बीच अब 12वें दिन का भी शुरुआती आकंड़ा सामने आ गया है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार विक्रांत की फिल्म 12वीं फेल 12वें दिन महज 61 लाख रुपये ही कमा सकती है. सोमवार के कलेक्शन के हिसाब से मंगलवार को फिल्म की कमाई आधी हो सकती है.
बता दें कि, 12वीं फेल 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर कोई प्रमोशन नहीं किया गया था, लेकिन अपनी कहानी और विक्रांत मैसी की एक्टिंग के चलते फिल्म लोगों के बीच छा गई है. फिल्म ने अब तक कुल 23 करोड़ रुपये का आकड़ा छू लिया है. लेकिन मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन आधा हो गया है. तो अब देखना होगा कि फिल्म 30 करोड़ के आकड़े तक पहुंचने में कब सफल हो पाएगी.
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Trolled: तुलसी पर जल चढ़ाते हुए अमिताभ बच्चन से हुई इतनी बड़ी गलती, यूजर्स बोले- 'जल कभी बाएं हाथ से नहीं चढ़ाया...'