12th Fail Box Office Collection Day 15: ‘12वीं फेल’ ने थर्ड फ्राइडे 'लियो' को भी दी मात, करोड़ो में की कमाई, जानें- विक्रांत मैसी की फिल्म के 15वें दिन का कलेक्शन
12th Fail Box Office Collection: विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्म कर रही है. यहां तक कि रिलीज के 15वें दिन तो इसने विजय की 'लियो' को भी पीछे छोड़ दिया है.
12th Fail Box Office Collection Day 15: विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी और विक्रांत मैसी स्टारर "12वीं फेल" को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. इसी के साथ इस इंस्पायरिंग स्टोरी वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म किया है और शानदार कलेक्शन भी किया है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने कंगना रनौत की ‘तेजस’ को भी पछाड़ दिया है. यहां तक कि रिलीज के 15वें दिन तो इसने विजय की फिल्म 'लियो' को भी पीछे छोड़ दिया है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन कितनी कमाई की है?
‘12वीं फेल’ ने 15वें दिन कितनी कमाई की?
विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इसी के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार परफॉर्म कर रही है. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म करोड़ों में कलेक्शन कर रही है और ये सिलसिला अब तक बरकरार है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के पहले हफ्ते 13.04 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं दूसरे हफ्ते ‘12वीं फेल’ ने 14.21 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और अब इस फिल्म की रिलीज के 15वें दिन यानी थर्ड फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 1.25 करोड़ की कमाई की है.
- इसके बाद ‘12वीं फेल’ का 15 दिनों का कुल कलेक्शन अब 28.50 करोड़ रुपये हो गया है.
‘12वीं फेल’ 30 करोड़ से इंचभर दूर
‘12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार परफॉर्म किया है. विक्रांत मैसी की ये फिल्म 28 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अब ये 30 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर है. उम्मीद है कि इस वीकेंड पर ‘12वीं फेल’ 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी.
‘12वीं फेल’ की कहानी है दमदार
सच्ची कहानी पर आधारित 12वीं फेल उन लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है जो यूपीएससी एंट्रेंस एग्जाम देते हैं. लेकिन साथ ही, ये फिल्म उस एक परीक्षा से आगे निकल जाती है और लोगों को असफलता की स्थिति में हिम्मत न हारने और फिर से शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करती है. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.