12th Fail Box Office Collection Day 2: विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म 27 अक्टूबर को कंगना रनौत की 'तेजस' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. '12वीं फेल' को विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था.


'12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 1.10 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 12th फेल ने दूसरे दिन 2.20 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म के दो दिनों की कुल कमाई अब 3.30 करोड़ रुपए हो गई है.




'12वीं फेल' ने दी 'तेजस' को मात
विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. क्लैश के बावजूद न सिर्फ '12वीं फेल' अच्छी कमाई कर रही है बल्कि 'तेजस' को कड़ी टक्कर भी दे रही है. दूसरे दिन के कलेक्शन में फिल्म ने 'तेजस' को मात दे दी है. जहां 12वें फेल ने शनिवार को 2.20 करोड़ कमाए है तो वहीं 'तेजस' 1.25 करोड़ रुपए में ही सिमटकर रह गई है.


क्या है फिल्म की कहानी?
'12वीं फेल' अनुराग पाठक की लिखी किताब पर बेस्ड फिल्म है. जिसमें आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी और यूपीएससी परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के रियल लाइफ स्ट्रगल का ब्यौरा दर्ज है. चंबल के एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाला एक लड़का जो 12वीं क्लास में फेल भी हो जाता है, वह कैसे अपनी मेहनत से, बार-बार हार जाने के बावजूद आईपीएस बनता है और उन सैंकड़ों लोगों के लिए एक इंस्पीरेशन बनता है जो हारकर बैठ जाते हैं.


ये भी पढ़ें: Tejas Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की फिल्म का दूसरे दिन भी बुरा हाल! 'Tejas' ने किया सिर्फ इतना कलेक्शन