12th Fail Box Office Collection Day 29: थिएटर्स में अब भी कायम है 12वीं फेल का जलवा! 50 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है विक्रांत मैंसी की फिल्म, जानें-चौथे फ्राइडे का केलक्शन
12th Fail Box Office Collection Day 29: विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म '12वीं फेल' अनुराग पाठक की किताब ट्वेल्थ फेल पर बेस्ड है. फिल्म में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की स्ट्रगल लाइफ दिखाई गई है.
![12th Fail Box Office Collection Day 29: थिएटर्स में अब भी कायम है 12वीं फेल का जलवा! 50 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है विक्रांत मैंसी की फिल्म, जानें-चौथे फ्राइडे का केलक्शन 12th Fail Box Office Collection Day 29 vikrant massey film earned 67 lacs in india on fourth friday 12th Fail Box Office Collection Day 29: थिएटर्स में अब भी कायम है 12वीं फेल का जलवा! 50 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है विक्रांत मैंसी की फिल्म, जानें-चौथे फ्राइडे का केलक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/7d881d0a8ccf653e16eb9a3efe4e40ac1700878038268646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
12th Fail Box Office Collection Day 29: विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब रिलीज के 29 दिन बाद भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. यहां तक कि टाइगर 3 जैसी बड़ी फिल्म की रिलीज के बाद भी '12वीं फेल' डटी हुई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने '12वीं फेल' ने 28वें दिन 70 लाख रुपए कमाए थे. वहीं अब 29वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक '12वीं फेल' ने चौथे शुक्रवार (29वें दिन) को 0.67 करोड़ रुपए कमाए हैं. अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टोटल कमाई 42.97 करोड़ रुपए हो गई है.
View this post on Instagram
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की कहानी है '12वीं फेल'
विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म '12वीं फेल' अनुराग पाठक की किताब ट्वेल्थ फेल पर बेस्ड है. इसे विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की स्ट्रगल लाइफ दिखाई गई है. यह उन सभी लोगों के लिए इंस्पीरेशन है जो सालों-साल लगाकर सिविल सर्विसेस की तैयारी करते हैं और थककर हार मान लेते हैं. उन तमाम लोगों को फिल्म हारकर न बैठने और कोशिश करते रहने की सीख देती है.
विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट
विक्रांत मैसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास फिलहाल आदित्य निंबालकर की 'सेक्टर 36' भी पाइपलाइन में है. वहीं वे तापसी पन्नू के साथ 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में दिखाई देंगे. विक्रांत के पास देवांग भावसार की 'ब्लैकआउट' भी है. पर्सनल लाइफ के बारे में बता दें कि उनकी पत्नी शीतल ठाकुर प्रेगनेंट हैं और वे बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)