12th Fail Box Office Collection Day 3: कंगना रनौत की एरियल एक्शनर फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) के साथ विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ भी सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. ‘12वीं फेल’ की भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत रही थी लेकिन वीकेंड़ पर फिल्म ने कंगना की तेजस को पछाड़ दिया और जमकर कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं विक्रांत मैसी की फिल्म ने संडे को कितने करोड कमाए?


12वीं फेल’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की?
‘12वीं फेल’  ऐसे समय में रिलीज हुई है जब सिनेमाघरों में लियो दहाड़ रही है साथ हीं कईं और फिल्में भी सिनेमाघरों में चल रही हैं. हालांकि तमाम फिल्मों की भीड़ के बीच ‘12वीं फेल’  को भी ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म की ओपनिंग बेशक कुछ खास नहीं रही थी लेकिन इसने वीकेंड पर अपनी कमाई में 100 फीसदी का इजाफा किया. यहां तक कि व्रिकांत मैसी की इस फिल्म ने कमाई के मामले में कंगना रनौत की तेजस को मात दे दी है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के पहले दिन 1.11 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन, शनिवार को फिल्म की कमाई में तेजी आई और इसने 2.51 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘12वीं फेल’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 2.80 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘12वीं फेल’  की तीन दिनों की कुल कमाई अब 6.42 करोड़ रुपये हो गई है.


12वीं फेल’ की ये है स्टार कास्ट
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, 12वीं फेल आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की अविश्वसनीय यात्रा के बारे में अनुराग पाठक के सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल पर बेस्ड है. फिल्म में मेधा शंकर, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई, हरीश खन्ना, विकास दिव्यकीर्ति और विजय कुमार डोगरा भी हैं.


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 14 Written Live Updates: बिग बॉस के घर में हुई खान ब्रदर्स की एंट्री, 'वीकेंड का वार' में शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट!