12th Fail Box Office Collection Day 4: विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल' कंगना रनौत की ‘तेजस’ के साथ सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ठंडी रही थी. लेकिन इसके बाद वीकेंड पर ‘तेजस’ को मात देते हुए '12वीं फेल' ने ऊंची छलांग लगाई और अच्छा कलेक्शन कर लिया. वहीं अब फिल्म ने मंडे टेस्ट भी पास कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं '12वीं फेल' ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को कितनी कमाई की है?
'12वीं फेल' ने रिलीज के चौथे दिन कितना कारोबार किया?
'12वीं फेल' विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म है. इसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है और ‘12वीं फेल’ टिकट खिड़की पर कंगना रनौत की ‘तेजस’ से बेहतर परफॉर्म कर रही है. हालांकि फिल्म की ओपनिंग धीमी रही थी लेकिन उसके बाद इसकी कमाई ने रफ्तार पकड़ ली और ये अब ‘तेजस’ से ज्यादा कलेक्शन कर रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो‘12वीं फेल’ ने पहले दिन 1.11 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 2.51 करोड़ रुपये बटोरे और तीसरे दिन ‘12वीं फेल’ ने 3.12 करोड़ का कलेक्शन किया.वहीं अब ‘12वीं फेल’ की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के चौथे दिन 1.20 करोड़ की कमाई की है.
- इसके बाद ‘12वीं फेल’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन 7.84 करोड़ रुपये हो गई है.
‘12वीं फेल’ ने कंगना की ‘तेजस’ को पछाड़ा
विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर कंगना की ‘तेजस’ को लगातार पछाड़ रही है. जहां तेजस चार दिनों में ही लाखों में सिमट कर रह गई है तो वहीं ‘12वीं फेल’ करोड़ो में कमाई कर रही है. इसी के साथ ‘12वीं फेल’ ने चार दिनों में ‘तेजस’ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. जहां ‘तेजस’ चार दिन बाद ही 5 करोड़ का आंकड़ा छू नहीं पाई है वहीं ‘12वीं फेल’ ने 7 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद की जा रही है कि विक्रांत की फिल्म आने वाले दिनों में और अच्छा कलेक्शन करेगी.
बता दें कि ‘12वीं फेल’ में विक्रांत मैसी के अलावा हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू ने अहम रोल प्ले किया है.