12th Fail  Box Office Collection Day 4:  विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल' सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को कंगना रनौत की तेजस के साथ रिलीज हुई थी. विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘12वीं फेल’ टिकट खिड़की पर सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित ‘तेजस’ से बेहतर परफॉर्म कर रही है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शानदार है और अब ये मंडे टेस्ट में भी पास हो गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को कितना कलेक्शन किया है?


‘12वीं फेल’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी कमाई की?
विक्रांत मैसी स्टारर ‘12वीं फेल’ की ओपनिंग ठंडी रही थी लेकिन इसने वीकेंड टेस्ट अच्छे नंबर्स से पास कर लिया.  विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में  अच्छी कमाई की और शुक्रवार से रविवार तक इसमें लगातार बढ़ोतरी जारी रही. कमाई की बात करें तो



  • ‘12वीं फेल’ ने पहले दिन 1.11 करोड़ की कमाई की

  • दूसरे दिन विक्रांत मैसी की फिल्म की कमाई 2.51 करोड़ रुपये रही

  • तीसरे दिन ‘12वीं फेल’ ने 3.12 करोड़ का कलेक्शन किया और कंगन की तेजस को भी मात दे दी.

  • वहीं अब ‘12वीं फेल’ की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के चौथे दिन 1 करोड़ की कमाई की है.

  • इसके बाद ‘12वीं फेल’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन 7.74 करोड़ रुपये हो गया है.


12वीं फेल’ कंगना की ‘तेजस’ को दे रही टक्कर
विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर कंगना की ‘तेजस’ को बराबर की टक्कर दे रही है. दोनों फिल्मों की चार दिनों की कुल कमाई 7.74 करोड़ रुपये है. दिलचस्प बात ये है कि ‘12वीं फेल’ की कमाई में लगातार इजाफा देखा गया है जबकि तेजस की परफॉर्मेंस में कोई सुधार नहीं हुआ है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि विक्रांत की फिल्म आने वाले दिनों में तेजस से ज्यादा कलेक्शन कर लेगी.


12वीं फेल’ की कहानी और स्टारकास्ट
‘12वीं फेल’ में विक्रांत मैसी के साथ हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘12वीं फेल’ अनुराग पाठक के इसी नाम के बेस्ट सेलिंग नॉवेल पर बेस्ड है और यूपीएससी एंट्रेस एग्जाम अटैम्ट करने वाले लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है. फिल्म का नायक मनोज (विक्रांत मैसी) 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाता है, लेकिन वह उम्मीद नहीं खोता है. वह अपनी एजुकेशन जर्नी फिर से शुरू करता है और सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा - यूपीएससी में बैठता है.


यह भी पढ़ें: The lady Killer Trailer: लव और लस्ट के बीच फंसी एक मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस से भरपूर है अर्जुन कपूर-भूमि पेडनेकर की फिल्म का ट्रेलर