12th Fail Box Office Collection Day 5: विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. ये फिल्म कंगना रनौत की तेजस के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी रही थी. लेकिन इसके बाद विक्रांत मैसी की फिल्म ने वीकेंड पर उछाल लेते हुए ना केवल अच्छा कलेक्शन किया बल्कि  कंगना की फिल्म को भी धो डाला. वीकडेज में भी ‘12वीं फेल’ करोड़ो में कलेक्शन कर रही है जबकि तेजस का टिकट खिड़की पर खेल खत्म होता हुआ नजर आ रहा है . चलिए यहां जानते हैं ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 5वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


12वीं फेल’ ने रिलीज के 5वें दिन कितनी कमाई की?   
विधु विनोद चोपड़ा ने काफी समय के बाद विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल' के साथ बतौर डायरेक्टर कमबैक किया है. ये फिल्म अनुराग पाठक द्वारा लिखे गए इसी नाम के उपन्यास पर बेस्ड है. धीमी शुरुआत के बावजूद, ज़बरदस्त माउथ पब्लिसिटी के दम पर फिल्म के कलेक्शन में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. '12वीं फेल' ने शुक्रवार को केवल 1.11 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. लेकिन वीकेंड पर इस फिल्म के कलेक्शन में तेजी आई और शनिवार को जहां इसने 2.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो वहीं रविवार को 3.12 करोड़ रुपये कमाए. वहीं मंडे टेस्ट में भी ‘12वीं फेल’ अच्छे नंबरों से पास हुई और इसने 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ अब फिल्म की रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसके बाद ‘12वीं फेल’ की 5दिनों की कुल कमाई अब 9.99 करोड़ रुपये हो गई है.


12वीं फेल’ ने ‘तेजस’ को छोड़ा पीछे
‘12वीं फेल’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बेहद शानदार है. फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों में 9 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अब ये 10 करोड़ का आंकड़ा पार करने से चंद कदम ही दूर है. वहीं ‘12वीं फेल’ के साथ रिलीज हुई कंगना रनौत की 'तेजस' पांच दिनों के बाद भी 5 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. यहां तक कि कंगना की फिल्म अब लाखों भी मुश्किल से कमा पा रही है. इन सबके बीच ‘12वीं फेल’ की कमाई में वीकेंड पर फिर तेजी आने की उम्मीद है.


क्या है ‘12वीं फेल’ की कहानी?
बता दें कि '12वीं फेल' उन अनगिनत छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों को हाईलाइट करती है जो यूपीएससी एंट्रेस एग्जाम क्लियर करने के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं. कहानी  मनोज (विक्रांत मैसी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 12वीं के बोर्ड एग्जाम में फेल हो जाता है. असफलता के बावजूद वो हार मानने से इंकार कर देता है और वह कठिन यूपीएससी परीक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए, एक नई एजुकेशन जर्नी शुरू करता है.


ये भी पढ़ें: Tejas Box Office Collection Day 5: खून के आंसू रो रही Kangana Ranaut की Tejas! मंगलवार को भी लाखों में सिमटी कमाई, जानें कलेक्शन