12th Fail Box Office Collection Day 5 : विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. '12वीं फेल' 27 अक्टूबर को कंगना रनौत की 'तेजस' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म दर्शकों को पसंद भी आ रही है और यही वजह है कि इसने 5 दिनों में 10 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है. 


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक '12वीं फेल' ने मंडे को 1.50 करोड रुपए का कारोबार किया था. वहीं मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ सकता है और फिल्म 1.60 करोड़ रुपए कमा सकती है. इसके बाद '12वीं फेल' का टोटल कलेक्शन 9.84 करोड़ रुपए हो जाएगा. यानी फिल्म अब 10 करोड़ की क्लब में एंट्री लेने से बस कुछ इंच दूर है.



'12वीं फेल' का डे-वाइज कलेक्शन
Day 1-
1.10 करोड़
Day 2- 2.50
Day 3- 3.10
Day 4- 1.50
Day 5- 1.60 (शुरुआती आंकड़े)
कुल- 9.84 करोड़


'12वीं फेल' ने दी 'तेजस' को शिकस्त
बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' कंगना रनौत की 'तेजस' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. क्लैश के बावजूद '12वीं फेल' अच्छा कारोबार कर रही है. यहां तक कि फिल्म हर रोज 'तेजस' को मात दे रही है. मंगलवार को भी जहां '12वीं फेल' 1.60 करोड़ कमा सकती है तो वहीं 'तेजस' सिर्फ 30 लाख का ही कलेक्शन कर सकती है. गौरतलब है कि कंगना की फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही खास कमाई करने में नाकाम रही है और 5 दिनों में 5 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. 'तेजस' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 4.45 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है.




क्या है फिल्म की कहानी?
विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' अनुराग पाठक की किताब से इंस्पायर फिल्म है जिसमें उन सैंकड़ों लोगों के लिए एक सीख है जो यूपीएससी की तैयारी करते हैं और नाकाम होने पर हार मान लेते हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी ने लीड रोल निभाया है और उनके साथ मेधा शंकर ने अहम किरदार अदा किया है. 


ये भी पढ़ें: शादी से पहले वरुण-लावण्या ने होस्ट की Cocktail पार्टी, सूट बूट में बेहद हैंडसम लगे Allu Arjun