12th Fail Box Office Collection Day 6: विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी और विक्रांत मैसी के लीड रोल वाली फिल्म '12वीं फेल' कंगना रनौत की 'तेजस' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्म की ओपनिंग काफी सुस्त रही थी लेकिन इसके बाद '12वीं फेल' ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की इसने 'तेजस' को पछाड़ दिया है. चलिए यहां जानते हैं '12वीं फेल' ने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.


'12वीं फेल' ने रिलीज के छठे दिन कितनी कमाई की?
'12वीं फेल' अनुराग पाठक के इसी नाम के बेस्ट सेलिंग नॉवेल पर बेस्ड है. इस फिल्म को दर्शकों से काफी सराहना मिली है और इसी के साथ इसने कंगना की 'तेजस' को मात देते हुए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी कर लिया है. जहां 'तेजस' के लिए लाखों कमाने में भी पसीने छूट रहे है वहीं '12वीं फेल' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. फिल्म की कमाई की बात करें तो '12वीं फेल' ने पहले दिन 1.11 करोड़ कमाए. दूसरे दिन '12वीं फेल' ने 2.51 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म ने 3.12 करोड़ का बिजनेस किया तो वहीं चैथे दिन फिल्म की कमाई 1.5 करोड़ रुपये रही. वहीं '12वीं फेल' ने रिलीज के पांचवें दिन 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ अब विक्रांत मैसी की फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक '12वीं फेल' ने रिलीज के छठे दिन 1.8 करोड़ रुपयों की कमाई की है.

  • इसके बाद '12वीं फेल' की छ दिनों की कुल कमाई अब 11.69 करोड़ रुपये हो गई है.


'12वीं फेल' ने 10 करोड़ का आंकड़ा किया पार
'12वीं फेल' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बेहद अच्छी है. फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं मेकर्स को इसके वीकेंड पर और अच्छी कमाई करने की उम्मीद है.  बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा की  फिल्म '12वीं फेल' आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर है.  '12वीं फेल' उस शक्ति का चित्रण है कि कैसे एक पुरुष या एक महिला ईमानदारी के साथ देश में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: शिल्पा शेट्टी से लेकर गीता बसरा तक, करवाचौथ मनाने Anil Kapoor के घर पहुंचीं ये बॉलीवुड हसीनांए, देखें तस्वीरें