12th Fail Box Office Collection Day 7:बॉक्स ऑफिस पर शान से आगे बढ़ रहा है '12वीं फेल', कंगना की 'तेजस' हो गई बेदम, जानें- विक्रांत मैसी की फिल्म का 7 दिनों का कलेक्शन
12th Fail Box Office Collection: ‘12वीं फेल’ कंगना रनौत की तेजस को मात देते हुए बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. इस फिल्म ने रिलीज के 7 दिनों में 13 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
![12th Fail Box Office Collection Day 7:बॉक्स ऑफिस पर शान से आगे बढ़ रहा है '12वीं फेल', कंगना की 'तेजस' हो गई बेदम, जानें- विक्रांत मैसी की फिल्म का 7 दिनों का कलेक्शन 12th Fail Box Office Collection Day 7 Vikrant Massey Film earn 1crore 40 lakh on Thursday beat Kangana Ranaut Tejas 12th Fail Box Office Collection Day 7:बॉक्स ऑफिस पर शान से आगे बढ़ रहा है '12वीं फेल', कंगना की 'तेजस' हो गई बेदम, जानें- विक्रांत मैसी की फिल्म का 7 दिनों का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/17c1e6c199870e9ef5786043d09b5af51698976183892209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
12th Fail Box Office Collection Day 7: विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज फिल्म ‘12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. ये फिल्म कंगना की तेजस के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग काफी सुस्त रही थी लेकिन फिर मैसी की फिल्म ने वीकेंड पर उड़ान भरी और कंगना की तेजस को पीछे छोड़ दिया. फिलहाल ‘12वीं फेल’ करोड़ों में कमाई कर रही है जबकि तेजस की लाखों कमाने में भी हालत बुरी हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को कितनी कमाई की है.
‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया?
विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म '12वीं फेल’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिला है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है और इसी के साथ ये अच्छी खासी कमाई भी कर रही है. इतना ही नहीं '12वीं फेल’ माउथ पब्लिसिटी से तारीफें बटोर रही है. गौरतलब है कि इस फिल्म ने रिलीज के छह दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11.74 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंज रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन 12.70 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी और अपने कलेक्शन में 1.40 करोड़ रुपये और एड कर लिए.
इसी के साथ '12वीं फेल’ की एक हफ्ते यानी 7 दिनों की कुल कमाई अब 13.14 करोड़ रुपये हो गई है.
12वीं फेल के ये हैं डे वाइज कमाई के आंकड़े
- पहला दिन- 1.11 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन-2.51 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन- 3.12 करोड़ रुपये
- चौथा दिन-1.5 करोड़ रुपये
- पांचवां दिन- 1.65 करोड़ रुपये
- छठा दिन-1.85 करोड़ रुपये
- सातवां दिन- 1.40 करोड़ रुपये
- कुल कमाई- 13.14 करोड़ रुपये
'12वीं फेल’ की कमाई में वीकेंड पर उछाल आने की उम्मीद
'12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और ये करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 7 दिनों में 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं मेकर्स को इसके कलेक्शन में वीकेंड पर फिर उछाल आने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिलहाल सभी की निगाहें '12वीं फेल’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई हैं.
'12वीं फेल’ की क्या है कहानी?
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, '12वीं फेल’ एक आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की कहानी बताती है, जो बेहद चैलेंजिंग कंप्टीटिव एग्जाम यूपीएससी में भाग लेकर फिर से अपनी एजुकेशन जर्नी शुरू करने का फैसला करता है. फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा मेधा शंकर, संजय बिश्नोई और हरीश खन्ना ने अहम रोल प्ले किया है. इसका निर्माण खुद निर्देशक ने विनोद चोपड़ा फिल्म्स के बैनर तले किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)