12th Fail Box Office Collection Day 8: 12वीं फेल’ ने 8 दिनों में कर ली कंगना की 'तेजस' से तीन गुना ज्यादा कमाई, जानें- विक्रांत मैसी की फिल्म का कुल कलेक्शन
12th Fail Box Office Collection: ‘12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने कंगना की तेजस को बॉक्स ऑफिस पर मात देते हुए तिगुनी कमाई कर ली है.
12th Fail Box Office Collection Day 8: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ और कंगना रनौत की एरियल एक्शन फिल्म ‘तेजस’ एक ही दिन सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. जहां अपनी रिलीज से पहले बज क्रिएट करने के बावजूद ‘तेजस’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही है तो वहीं मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ ने धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई और अच्छी खासी कमाई कर ली.चलिए यहां जानते हैं ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 8वें दिन कितने करोड़
‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की?
‘12वीं फेल’ ने पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के कारण बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया है. इस फिल्म ने कंगना रनौत की ‘तेजस’ को भी मात दे दी है और ये रिलीज के पहले दिन से ही करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. ‘12वीं फेल’ की कमाई की बात करें तो इसने रिलीज के पहले दिन 1.11 करोड़ कमाए, दूसरे दिन फिल्म ने 2.51 करोड़ की कमाई की. वहीं तीसरे दिन ‘12वीं फेल’ ने 3.12 करोड़ की कमाई की और चौथे दिन विक्रांत मैसी की फिल्म का कलेक्शन 1.5 करोड़ रुपये रहा.
पांचवें दिन ‘12वीं फेल’ की कमाई 1.65 करोड़ रुपये रही और छठे दिन ‘12वीं फेल’ ने 1.85 करोड़ रुपये कमाए. सातवें दिन फिल्म का कलेक्शन 1.30 करोड़ रुपये रहा. इस के साथ फिल्म के एक हफ्ते का कलेक्शन 13.4 करोड़ रुपये हुआ. ‘12वीं फेल’ अब रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी एंट्री कर चुकी है. इसी के साथ विक्रांत मैसी की फिल्म के रिलीज के आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 1.70 करोड़ रुपये कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘12वीं फेल’ की आठ दिनों की कुल कमाई अब 14.74 करोड़ रुपये हो गई हैं.
20 करोड़ का आंकड़ा छूने से कितनी दूर है ‘12वीं फेल’
‘12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. ये फिल्म कंगना की ‘तेजस’ को जमकर धो रही है और करोड़ों में कमाई कर रही है. जहां कंगना की फिल्म ने रिलीज के 8 दिन बाद भी 5 करोड़ के आंकड़े पर ही अटकी हुई है वहीं विक्रांत की फिल्म ने ‘तेजस’ से तिगुनी कमाई कर ली है. वहीं अब ‘12वीं फेल’ 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेज से बढ़ रही है. मेकर्स को उम्मीद है कि इस वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आएगा और ये 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav का 'जहरीला कांड'...एक फोन कॉल ने हिला दिया यूट्यूबर का Systumm, जानें कैसे बिछाया गया जाल