पाकिस्तान की गूगल सर्च लिस्ट में दिखा बॉलीवुड का जलवा, सबसे ज्यादा सर्च की गई ये सीरीज और फिल्में
Google Search 2024:गूगल की सर्च लिस्ट के हिसाब से इस साल पाकिस्तान में भी बॉलीवुड का जलवा देखने को मिला. तो चलिए देखते हैं वहां की टॉप 10 लिस्ट में कौन सी इंडियन मूवी और सीरीज ने जगह बनाई.
Google Search 2024: नए साल में कई नए धमाकेदार फिल्मी प्रोजेक्ट आने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के उन फिल्मों और शोज के बारे में बताएंगे जिन्होंने ना सिर्फ भारत में धमाल मचाया बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लोगों को अपना दीवाना बनाया. दरअसल साल 2024 में पाकिस्तानी गूगल सर्च लिस्ट में टॉप 10 सर्च में भारत के 8 फिल्में और वेब शो शामिल हैं. गूगल ने हाल ही में ये लिस्ट जारी की है जिसमें बॉलीवुड का दबदबा साफ दिख रहा है.
पाकिस्तान में सर्च हुई ये बॉलीवुड फिल्म और सीरीज
दिसंबर के महीने में गूगल हर देश के लोगों की सर्चलिस्ट जारी करता है. इसमें छह कैटेगरी क्रिकेट, शख्सियत, फिल्में, शोज, कैसे करें और रेसीपिज की फेवरेट सर्च बताता है. पाकिस्तानियों की इन लिस्ट में ज्यादातर भारतीय शख्सियतों और फिल्मों ने ही दबदबा बनाए रखा है.
लिस्ट में शामिल सलमान खान का ये शो
पाकिस्तानी के इंटरनेट पर सर्च किए गए टॉप 10 ड्रामा में संजय लीला भंसाली का वेब शो ‘हीरामंडी’, विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और ‘स्त्री-2’ शामिल हैं. इसके अलावा इस सर्च लिस्ट में शाहरुख खान की ‘डंकी’ और सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ भी शामिल हैं.
पाकिस्तान के इन शोज ने बनाई लिस्ट में जगह
इस लिस्ट में सिर्फ दो पाकिस्तानी शोज ही अपनी जगह बना पाए हैं. पाकिस्तानी शोज की बात करें तो इस लिस्ट में इश्क मुर्शिद और कभी मैं-कभी तुम को भी पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए गए शोज की लिस्ट में रखा गया है.
पाकिस्तान में सर्च हुए ये इंडियन शख्स
वहीं पाकिस्तानी सर्च लिस्ट में जिस अकेली भारतीय शख्सियत का नाम शामिल हैं वो हैं बिजनेसमैन मुकेश अंबानी. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में भारी भरकम और आलीशान इंतजाम किया था. इस बिग फैट वेडिंग में पॉपस्टार रिहाना से लेकर देश विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल हुए थे. मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स भी इस शादी में शिरकत करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-