12th Fail In Chaina: विक्रांत मैसी की पिछले साल रिलीज हुई इंस्पायरिंग ड्रामा, ‘12वीं फेल’ को दर्शकों से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला. कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया और खूब वाहवाही लूटी. वहीं अब ये फिल्म एक और उपलब्धि अपने नाम करने जा रही है. दरअसल ‘12वीं फेल’ चीन में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म ने न केवल दर्शकों को प्रभावित किया बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सफलता का प्रतीक भी बन गई है. हाल ही मे इंस फिल्म ने थिएटर्स में 25वां सप्ताह भी सेलिब्रेट किया था.
चीन में रिलीज होगी ‘12वीं फेल’
‘12वीं फेल’ के लीड स्टार विक्रांत मैसी और मेधा शंकर ने इस बात की जानकारी दी कि फिल्म चीन में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. दोनों इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा कि अभी यह तय करना जल्दबाजी होगी कि वह प्रमोशन के लिए चीन जाएंगे या नहीं. विक्रांत ने कहा, "अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन मैं वास्तव में एक्साइटेड हूं क्योंकि लंबे समय के बाद ऐसा कुछ हुआ है."
चीन में कितनी स्क्रीनों पर दिखाई जाएगी '12वीं फेल’
बता दें कि आमिर खान इससे पहले अपनी फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन के लिए चीन गए थे, जो वहां काफी हिट रही थी. उनकी फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने भी देश में अच्छा परफॉर्म किया था. विक्रांत ने बताया कि 12वीं फेल के पीछे की टीम पिछले कुछ समय से चीन में इसकी रिलीज पर काम कर रही थी. उन्होंने कहा कि यह फिल्म चीन में 20,000 से ज्यादा स्क्रीनों पर दिखाई जाएगी. इसके साथ ही विक्रांत ने कहा, “इस पर कुछ महीनों से काम चल रहा है, लेकिन आखिरकार खबर सामने आ गई है और हर कोई जानता है कि फिल्म चीन में रिलीज हो रही है. चीन में हिंदी सिनेमा या भारतीय सिनेमा की काफी डिमांड है. 20,000 से ज्यादा स्क्रीन हैं चीन वास्तव में एंटरटेनमेंट सेक्टर को पूरा करता है और इसलिए [स्क्रीन की] नंबर्स भी है.''
विक्रांत मैसी वर्क फ्रंट
‘12वीं फेल’ आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर है.प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, विक्रांत के पास कईं एक्साइटिंग प्रोजेक्ट हैं. एक्टर जल्द ही निर्देशक रंजन चंदेल की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ में दिखाई देंगे. ये फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस की घटनाओं पर केंद्रित है. इसमें रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं. इसमें रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं.