इस स्वतंत्रता दिवस बॉक्स ऑफिस पर होगा घमासान, आपस में भिड़ेंगे ये सुपरस्टार, किसकी होगी जीत?
15 August Release Clash:हाल ही में कई फिल्मों की रिलीज सामने आई है. 15 अगस्त के दिन कई सारी फिल्मों को रिलीज किया जाएगा जिसमें छोटी-मोटी नहीं बल्कि कई बड़ी फिल्मों के नाम लिस्ट में शामिल है.
![इस स्वतंत्रता दिवस बॉक्स ऑफिस पर होगा घमासान, आपस में भिड़ेंगे ये सुपरस्टार, किसकी होगी जीत? 15 august release clash with these movies pushpa 2 the rule vedaa stree 2 and more इस स्वतंत्रता दिवस बॉक्स ऑफिस पर होगा घमासान, आपस में भिड़ेंगे ये सुपरस्टार, किसकी होगी जीत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/ada2a472f805e868787bf04b1feb78b31718536479466950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
15 August Release Clash: थिएटर्स में हर हफ्ते फिल्में रिलीज होती है. कुछ फिल्मों के चर्चे इतने होते हैं कि लोगों में उसे देखने की उत्सुकता बढ़ जाती है. बॉक्स ऑफिस पर वो फिल्में कैसा परफॉर्म करती हैं ये उन फिल्मों को रिलीज के कुछ दिनों बाद पता चलता है. मजा तो तब आता है जब दो बड़ी फिल्में साथ में रिलीज होती है तो किसी एक फिल्म को परेशानी होती ही है.
15 अगस्त 2024 को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसमें अल्लू अर्जुन, राजकुमार राव, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम जैसे बड़े सितारों का नाम शामिल है. चलिए बताते हैं कौन सी फिल्म कब रिलीज होगी?
15 अगस्त 2024 को कौन-कौन सी होंगी रिलीज?
View this post on Instagram
'पुष्पा 2'
मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल की रिलीज डेट अभी तक 15 अगस्त 2024 ही है. ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है इसलिए इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, इसपर मेकर्स ने ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है.
View this post on Instagram
'खेल खेल में'
फिल्म खेल खेल में अक्षय कुमार, फरदीन खान, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, अपारशक्ति खुराना और जॉनी लीवर जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे. 15 अगस्त 2024 को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी और इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी गई है.
View this post on Instagram
'वेधा'
फिल्म वेदा जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म का नाम है जो 15 अगस्त 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी. ये फिल्म एक्शन-थ्रिलर होगी जिसमें देशभक्ति भी देखने को मिलेगी.
View this post on Instagram
'स्त्री 2'
फिल्म स्त्री 2 की रिलीज डेट कुछ दिनों पहले ही आई है. फिल्म को 15 अगस्त 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म हॉरर-कॉमेडी पर आधारित होगी.
बता दें, इन सभी फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियली है लेकिन अगर मेकर्स ने इनकी रिलीज डेट आगे-पीछे की तो उसपर भी हम आपको अपडेट कर देंगे. इन सभी फिल्मों का इंतजार फैंस को काफी समय से है और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं. बस ये देखना बाकी है कौन सी फिल्म किसपर भारी पड़ सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)