मुंबई: रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में सभी भाषाओं में 115 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जिसमें 85 करोड़ रुपए भारत और 30 करोड़ रुपए ओवरसीज़ बॉक्स ऑफिस से आए. इसके अलावा बात करें हिंदी वर्ज़न की तो फिल्म ने पहले दिन भारत में 20.25 करोड़ रुपए की कमाई की. अब दूसरे दिन इसके हिंदी वर्जन की कमाई में गिरावट देखी गई है.






ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 18 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इस तरह दो दिनों में '2.0' की कुल कमाई 38.25 करोड़ हो गई है. फिल्म के जानकारों ने उम्मीद जताई है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा.






‘2.0’ के दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया गया है. करीब 600 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 370 करोड़ रिलीज़ से पहले ही कमा लिए थे. अब रिलीज़ होते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बना रही है.


अक्षय कुमार और रजनीकांत के अलावा फिल्म में एमी जैक्सन अहम रोल में है. फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया है. ये फिल्म साल 2010 में रिलीज़ फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है. रोबोट को भी दर्शकों ने जमकर सराहा था.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर..