मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ की चर्चा लंबे अरसे से हो रही है. शंकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले अपने बजट को लेकर सुर्खियों में आई थी. कहा गया कि यह फिल्म हिंदुस्तानी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट पहले 400 करोड़ रुपए था जिसे बाद में बढ़ा कर 500 करोड़ रुपए कर दिया गया. लेकिन अब अक्षय कुमार के एक पोस्ट ने सभी को चौंका दिया है.
दरअसल अक्षय कुमार ने आज फिर से ‘2.0’ का एक पोस्टर शेयर किया है. अक्षय ने पोस्टर के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म ‘2.0’ के वीएफएक्स पर ही 75 मिलियन डॉलर यानी करीब 544 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. बता दें कि फिल्म पिछली दिवाली पर ही रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स का काम पूरा नहीं होने की वजह से इसकी रिलीज़ को कई बार टाला गया.
अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “ ‘2.0’ दुनियाभर के 3 हज़ार से ज्यादा तकनीशियन की कड़ी मेहनत का नतीजा है. तीन दिन में रिलीज़ हो रहा है टीज़र.” आपको बता दें कि फिल्म 3D में भी होगी. खास बात यह है कि फिल्म को 3D के लेटेस्ट कैमरों से शूट किया गया है.
अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया था, जिसमें उनका लुक नज़र आया था. फिल्म में अक्षय कुमार निगेटिव किरदार में नज़र आएंगे. ये फिल्म साल 2010 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘एंतिरम’ यानी ‘रोबोट’ की सीक्वल है. फिल्म 29 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
ये भी पढ़ें:
अपने बर्थडे पर अक्षय कुमार ने फैंस को दिया खास तोहफा, शेयर किया 2.0 का नया POSTER
'दोस्ती के साइड इफेक्ट' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी सपना चौधरी, ये होगा उनका हीरो
बेहद बोल्ड और हॉट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय, रह चुकी हैं Mrs. India First Runner Up
Video: पब्लिक प्लेस में सनी लियोनी ने किया 'लैला' पर जबरदस्त डांस, क्रेजी हो गए फैंस