2.0 Audience Movie Review: रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. अपने बड़े बजट और एडवांस वीएफएक्स को लेकर फिल्म ने फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोरी हैं. साथ ही फिल्म में दो बड़े मेगास्टार्स का साथ आना भी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. फिल्म को लेकर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस सुबह से ही फिल्म देखने के लिए कतारो में लगे हैं.


अगर आप भी इस वीकेंड रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए इस फिल्म को लेकर ऑडियंस का रिव्यू लेकर आए हैं. आप भी जानिए फैंस की रिएक्शन...

हॉल में फैंस ने किया डांस

फिल्म में रजनीकांत की एंट्री के बाद फिल्म को हॉल में ही 3 मिनट के लिए रोक दिया गया. इस दौरान उनके फैंस ने उनकी एंट्री पर न सिर्फ सीटियां और तालियां बजाई. बल्कि डांस भी करने लगे. आप भी देखिए ये वीडियो. ये वीडियो बिलाल नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया है.




प्रशांत नाम के एक ट्विटर हैंडल ने इस फिल्म को भारतीय इतिहास की सबसे शानदार फिल्मों में से एक बताया है. वहीं एक और अन्य ट्विटर हैंडल ने लिखा कि इस प्रकार की फिल्म उन्होंने कभी एक्सपिरियंस नहीं की. ये अपनी तरह की बेहद बेहतरीन फिल्म है.






सोमांथ नाम के एक अकाउंट ने लिखा कि ये फिल्म अपनी तरह की पहली फिल्म है. इसे सिनेमा हॉल में देखना लार्जर देन लाइफ अनुभव है. शंकर को इस लिए निर्देशन का राजा कहा जाता है.












आपको बता दें कि 2.0 एशिया की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. इसके साथ ही ये भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसे डायरेक्ट 3D कैमरे से शूट किया गया है. इस फिल्म को 550 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में लायका प्रोडक्शन ने बनाया है.