2.0 Movie Critics Review: 'बर्ड मैन' बने अक्षय ने जीता मन तो 'चिट्टी' बने रजनीकांत भी नहीं है कम
2.0 Movie Critics Review: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 आज रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ही की तरफ से हरी झंडी मिलती दिख रही है. आप भी जानिए फिल्म क्रिटिक्स का इस फिल्म को लेकर क्या कहना है और फिल्म को किस प्रकार की रेटिंग मिल रही है.
2.0 Movie Critics Review: साउथ और नॉर्थ के दो सुपरस्टार्स एक साथ एक फिल्म में आते हैं तो उस फिल्म को 2.0 कहते हैं... ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये कहना है क्रिटिक्स का. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 आज रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ही की तरफ से हरी झंडी मिलती दिख रही है.
फिल्म को सिर्फ स्टार कास्ट ही नहीं बल्कि हर पैमाने पर एक बड़े स्तर पर बनाया गया है. फिल्म में बेहद एड्वांस किस्म के VFX इफैक्ट्स का इस्तेमाल किए गए हैं. इन्हीं इफैक्ट्स के चलते फिल्म का बजट भी काफी बढ़ गया है, लेकिन जिस प्रकार से फैंस इस फिल्म को प्यार दे रहे हैं उससे तो ऐसा ही लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने वाली है.
ऐसे में अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए क्रिटिक्स रिव्यू लेकर आए हैं. आप भी जानिए फिल्म क्रिटिक्स का इस फिल्म को लेकर क्या कहना है और फिल्म को किस प्रकार की रेटिंग मिल रही है.
तरण आदर्श ने फिल्म को पांच स्टार्स देते हुए ब्लॉकबस्टर बताया है. उन्होंने फिल्म को एक सिनेमेटिक चमत्कार बताया है. तरण आदर्श ने फिल्म को अच्छा बताते हुए कहा कि इस फिल्म में स्टाइल के साथ-साथ कंटेट भी है. फिल्म में अक्षय कुमार शानदार हैं लेकिन बॉस तो रजनीकांत ही हैं.
#OneWordReview…#2Point0: BLOCKBUSTER. Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️#2Point0 is a cinematic marvel... This has style with substance... Director Shankar is a visionary... He hits the ball out of the park this time... Akshay Kumar is FANTASTIC, while Rajinikanth is THE BOSS... SALUTE! pic.twitter.com/cPFZxhjsph
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 29, 2018
फरीदून शहरयार ने भी फिल्म को शानदार बताया है. अपने रिव्यू में फरीदून ने कहा कि ये फिल्म भारतीये सिनेमा को विश्व स्तर पर एक अलग पहचान दिलवाएगी. 2.0 अपनी तरह की पहली बॉलीवुड फिल्म है. इस फिल्म में आपको कॉमेडी, इमोशन और टेक्नॉलॉजी सभी रंग एक साथ देखने को मिलेंगे. फिल्म में एक बहुत गहरा संदेश देने की भी कोशिश की गई है. वहीं, एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में एमी जैक्सन को ऑनस्क्रीन करने के लिए ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैं लेकिन अक्षय और रजनीकांत ने फिल्म में जान डाल दी है. दोनों ही अपने स्टाइल में लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं.
Interval of #2Point0 and the news is that it's a HUGE moment for Indian Cinema. The VFX are much better than anything that you've seen in Indian movies. Shankar infuses the desi flavour of Romance, Humour and Drama to appeal to everyone.Bird Man Is INCREDIBLE!#2Point0FDFS
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) November 29, 2018
रमेश बाला ने भी फिल्म को 4 स्टार्स देते हुए शानदार बताया है. फिल्म को रिव्यू करते हुए उन्होंने कहा कि नैतिकता के स्तर पर फिल्म में अच्छी कहानी डाली गई है. फिल्म का असली हीरो अक्षय कुमार का कैरेक्टर बर्ड मैन है. फिल्म में अक्षय ने बतौर बर्ड मैन और बतौर नॉर्मल मैन दोनों ही किरदारों को बखूबी निभाया है.
#2point0 [4/5]: As per moral compass, the hero of the movie is @akshaykumar character.. He has rocked both as Bird Man and as a normal man in an emotional flashback..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 29, 2018
अगर क्रिटिक्स के अलावा बात करें तो फिल्म को आज तक ने फिल्म को 2.5 स्टार्स देते हुए टैक्नॉलीजी का एक खास नमूना बताया है तो वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने फिल्म को निर्देशक शंकर का मास्टरपीस बताते हुए कहा है कि उन्होंने इस बार अपनी कहानी में जरा बदलाव किया है. इस बार उन्होंने हीरो नहीं बल्कि विलेन को इंसाफ दिलाने की बात कही है. वहीं, हीरो गलत करने वालों की रक्ष करते दिख रहा है.
आपको बता दें कि 2.0 एशिया की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. इसके साथ ही ये भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसे डायरेक्ट 3D कैमरे से शूट किया गया है. इस फिल्म को 550 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में लायका प्रोडक्शन ने बनाया है.