एक्सप्लोरर
Advertisement
चीन में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी 2.0, 56,000 स्क्रीन्स पर किया जाएगा रिलीज
एक के बाद एक चीन के बाजार में अपनी धाक जमा रही हैं बॉलीवुड की फिल्में. जल्द ही चीन में रिलीज होंगी तीन बड़ी फिल्में. इस लिस्ट में अक्षय की पैडमैन, आमिर की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और रजनीकांत की 2.0 शामिल है.
बॉलीवुड फिल्मों के लिए चीन अब एक नए बाजार के रूप में उभर रहा है. एक के बाद एक फिल्म चीन में रिलीज की जा रही है और इन फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है. अब इस क्रम में बॉलीवुड की कुछ और फिल्में भी शामिल होने जा रही हैं.
बहुत जल्द चीन में अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्में रिलीज होने वाली हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' इसी महीने 14 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इसके बाद 28 दिसंबर को आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज होगी.
इसी क्रम में सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर '2.0' भी शामिल हो गई है. 2.0 को चीन में 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. निर्माताओं ने यह जानकारी दी. एक बयान में, लायका प्रोडक्शंस ने शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म की रिलीज खबर की पुष्टि की है कि एचवाई मीडिया के सहयोग से यह फिल्म 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, जिनमें से कम से कम 47,000 स्क्रीन्स पर यह 3डी प्रारूप में दिखाई जाएगी. बयान में कहा गया कि '2.0' मई 2019 में रिलीज होगी और यह किसी विशेषी भाषा में 3डी प्रारूप में सबसे बड़ी रिलीज है. शंकर की वर्ष 2010 की ब्लॉकबस्टर 'एंथिरन' का सीक्वल '2.0' लायका प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है और यह 29 नवंबर को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई थी.#China, as a film market, is akin to the goose that lays golden eggs, but you cannot expect every #Indian film to strike gold at #ChinaBO... While #102NotOut has fizzled out, hopes are pinned on the next two #Hindi releases: #PadMan [14 Dec] and #TOH [28 Dec]... Fingers crossed! pic.twitter.com/RcNGUa4M5T
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 5, 2018
फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. दक्षिणी फिल्म उद्योग में अक्षय की यह पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई. यह फिल्म 600 करोड़ के बजट में तैयार की गई. इस सप्ताह की शुरुआत में लयका प्रोडक्शन ने खुलासा किया था कि फिल्म ने पहले सप्ताहांत में दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये की कमाई की है.#2Point0 to release in #China... May 2019 release... Official confirmation by producers... pic.twitter.com/LvTH9rGLXW
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion