अक्षय और रजनीकांत की ‘2.0’ का कमाल, पहले वीकेंड में कमाई 400 करोड़ के पार
'2.0' World Wide Box Office: लायका प्रोडक्शंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की कमाई की जानकारी दी. साथ ही लिखा कि ये सिर्फ ब्लॉकबस्टर नहीं है बल्कि मेगा ब्लॉकबस्टर है.
चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ के निर्माताओं ने सोमवार को खुलासा किया कि उनकी फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड में 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. शंकर की साल 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एंथिरन' का सीक्वल '2.0' लायका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. यह 20 नवंबर को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई थी.
लायका प्रोडक्शंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की कमाई की जानकारी दी. साथ ही लिखा कि ये सिर्फ ब्लॉकबस्टर नहीं है बल्कि मेगा ब्लॉकबस्टर है.
History in the making! 400 CRORES WORLDWIDE! Not just a blockbuster, it's a MEGA BLOCKBUSTER! ????????#2Point0MegaBlockbuster #2Point0 @rajinikanth @akshaykumar @shankarshanmugh @iamAmyJackson @arrahman pic.twitter.com/er1yxuo95N
— Lyca Productions (@LycaProductions) December 3, 2018
फिल्म ट्रेड के जानकार रमेश बाला ने भी ट्वीट कर इसकी कमाई के आंकड़े पेश किए हैं. उनके ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने भारत में 298 करोड़ रुपए (ग्रॉस) और ओवरसीज़ में 105 करोड़ रुपए (ग्रॉस) कारोबार किया है. इस तरह पहले वीकेंड (गुरुवार को मिलाकर) पर फिल्म ने 403 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
#2Point0 4 Days WW BO: (Opening Weekend)
Gross:#India - ₹ 298 Crs Overseas - ₹ 105 Crs Total - ₹ 403 Crs — Ramesh Bala (@rameshlaus) December 3, 2018
'2.0' में रजनीकांत तीन अलग-अलग अवतारों में हैं. वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
अक्षय की यह दक्षिण की पहली फिल्म है और इसमें वह खलनायक की भूमिका में हैं, जो 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी हैं. फिल्म में रजनीकांत एक वैज्ञानिक और एक रोबोट की भूमिका में हैं.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर शंकर ने रजनीकांत की प्रतिबद्धता के बारे में बताया था. शंकर ने कहा था, "जब हम दिल्ली के एक स्टेडियम में फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए जाने को तैयार थे, तभी रजनी सर बीमार हो गए. छह महीनों से इसकी तैयारी चल रही थी, जिसे 40 दिनों में पूरा करना था. वह अपनी तबीयत खराब होने के बावजूद हमारे साथ शूटिंग के लिए आए."
उन्होंने कहा, "हमने अत्यधिक तापमान में शूटिंग की. रजनी सर को 12 किलोग्राम का रोबोटिक सूट पहनना पड़ा. हम उनकी प्रतिबद्धता से हैरान थे."
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...