फिल्म के व्यापार विष्लेशक तरन आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भूमि ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 2.25 करो़ड़ की और शनिवार को 2.47 करोड़ की कमाई की. दोनों दिनों की कुल कमाई 4.72 करोड़ रही. वहीं न्यूटन की पहले दिन की कमाई महज़ 96 लाख रही, जोकि भूमि के मुकाबले एक धीमी शुरुआत मानी जा रही थी लेकिन दूसरे दिन 162.5 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 2.52 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है. इस फिल्म की दो दिनों की कुल कमाई 3.48 करोड़ रही.
आपको बता दें कि न्यूटन को भारत की तरफ से 2018 में ऑस्कर के लिए भेजा जा रहा है. इस फिल्म में राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं भूमि में संजय दत्त के साथ अदिति राव हैदरी मुख्य किरदार में हैं.
याद रहे कि फिल्म भूमि का रिव्यू भी खासा खराब रहा है. ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने इसे खराब फिल्म की श्रेेणी में रखा. जबकि न्यूटन को बहुत ही सराहा गया, लेकिन इस फिल्म का विषय ऐसा है कि बहुत ज्यादा दर्शक बटोरने में नाकाम है.