मुम्बई: जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर के घर में काम करनेवाले दो कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. करण जौहर की ओर सर एबीपी न्यूज़ को जारी किये गये एक बयान में बताया गया है कि जैसे ही उनमें कोविड-19 के लक्षण पाये गये, उन्हें इमारत के ही एक हिस्से में क्वारंटीन कर दिया गया था. करण जौहर ने बताया कि इसकी इसकी सूचना फौरी तौर पर से मुम्बई महानगर पालिका (बीएमसी) को दे दी थी और फिर उन्होंने अपने नियमों के हिसाब से इमारत को सैनिटाइज करने का काम किया.
करण जौहर ने अपने इस बयान में आगे बताया कि घर के इन दो स्टाफ सदस्यों के अलावा उनके परिवार में सभी सुरक्षित हैं और स्टाफ में से किसी और शख्स में कोरोना का कोई लक्षण नहीं देखा गया है. करण जौहर ने अपने इस बयान के जरिये कहा कि वे घर के दोनों कर्मचारियों को बेहतरीन चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऐसे में वे दोनों जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
करण जौहर ने जानकारी देते हुए कहा, "आज सुबह घर के बाकी सभी सदस्यों ने ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है और सभी के नतीजे कोरोना नेगेटिव आये हैं, मगर फिर भी वे सभी घर में 14 दिन के लिए हो क्वारंटीन रहेंगे.... हम अधिकारियों द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे ताकि हम पूरी तरह से सभी का ख्याल रख सकें."
बता दें कि आज करण जौहर का 48वां जन्मदिन है और इसे वे घर पर अपने दोनों बच्चों यश व रूही और अपनी मां के साथ मना रहे हैं.