शाहरुख खान ने कहा, मैं स्क्रिप्ट नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक को समझ पाता हूं
बीती रात करण जौहर ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की रिलीज़ के 20 साल मुकम्मल होने पर जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें कई सितारे शामिल हुए थे.
![शाहरुख खान ने कहा, मैं स्क्रिप्ट नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक को समझ पाता हूं 20 Years of Kuch Kuch Hota Hai: I never understood the script but the script maker, Says Shah rukh khan शाहरुख खान ने कहा, मैं स्क्रिप्ट नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक को समझ पाता हूं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/02063523/Shah_Rukh_Khan5152.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के 20 साल पूरे होने के जश्न में शामिल हुए फिल्म के मुख्य अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि शुरुआत में निर्देशक करण जौहर ने मुझे 'बकवास कहानी' सुनाई लेकिन इसके प्रति उनके (करण जौहर के) दृढ़ विश्वास को देखकर उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी.
फिल्म के 20 साल पूरे होने के अवसर पर जश्न में फिल्म के कलाकारों के साथ कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की. इस मौके पर मीडियाकर्मी भी मौजूद थे. शाहरुख ने इनकी मौजूदगी में कहा, "मैं स्क्रिप्ट कभी नहीं सुनता. मैं उन लोगों की दिल की धड़कन सुनता हूं, जो मुझसे बहुत बार बात करते हैं और कहते हैं कि आप इतनी शानदार स्क्रिप्ट से पीछे क्यों हट रहे हैं.”
शाहरुख खान ने कहा कि वो अब भी मैं स्क्रिप्ट नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा, “मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि मैं स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि स्क्रिप्ट मेकर या फिल्मकार को समझता हूं."
View this post on Instagram
बीते दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, "करण मेरे पास आए और मुझे एकदम बकवास कहानी सुनाई, जो निश्चित रूप से वह नहीं थी जो आखिरकार दर्शकों ने देखी. करण ने अपने खास अंदाज में मुझे प्रभावित करने के लिए कई शब्दों में बकवास कहानी सुनाई और मैंने कहानी को बिना समझे हां कर दिया. मुझे खुशी है कि मैं कहानी के चक्कर में नहीं फंसा और करण की दृढ़ता देखकर आगे बढ़ा."
आपको बता दें कि बीती रात करण जौहर ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की रिलीज़ के 20 साल मुकम्मल होने पर जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. करण जौहर के इस प्रोग्राम में फिल्म के सितारे तो पहुंचे ही साथ ही बॉलीवुड जगत से भी कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:#MeToo: सैफ के बाद सामने आए साकिब सलीम, बताई अपने साथ हुए शोषण की दास्तां
दीपिका पादुकोण की Live Love Laugh फाउंडेशन के ट्रस्टी पर लगे शोषण के आरोप, बर्खास्त
ट्विंकल खन्ना का दावा - उनकी वजह से स्टार बनीं रानी मुखर्जी
#MeToo: पिता पर लगे शोषण के आरोप पर बोलीं नंदिता दास, मैं अभी भी करती हूं इस मूवमेंट का समर्थन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)