फिल्म 'रॉक ऑन' के निर्देशक अभिषेक कपूर ने साल 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित एक फिल्म के लिए निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर (अभिषेक कपूर की पत्नी) संग हाथ मिलाया है. इसकी घोषणा ट्विटर पर शुक्रवार को की गई.
टी-सीरीज की ओर से एक ट्वीट में लिखा गया, "धर्य, दृढ़ता और साहस की एक कहानी #2019बालाकोटएयरस्ट्राइक भारत के सपूतों के प्रति एक श्रद्धांजलि है. अभिषेक कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर हैं."
प्रज्ञा ने इस बारे में ट्वीट किया, "अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक #2019बालाकोटएयरस्ट्राइक का ऐलान करते हुए बेहद रोमांचित हूं. आप सब तक इसे लाने का बेसब्री से इंतजार है."
26 फरवरी के तड़के 3.40 पर भारतीय वायुसेना के छह मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने जैश ए मोहम्मद के कैंप पर छह इजरायली गाईडेड प्रेसिशयन म्यूनिसेन, स्पाइस2000 बमों को दागे थे. भारत ने भी दावा किया था कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में जैश ए मोहम्मद के टॉप कमांडर्स सहित बड़ी तादाद में आतंकी मारे गए थे. एक अनुमान के मुताबिक, जैश के इस कैंप में एक समय में करीब 250-300 आतंकी ट्रैनिंग लेते थे, जो इस एयर स्ट्राइक में मारे गए.
यहां पढ़ें
सारा अली खान ने रेखा के लिए लिख दी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वालों की लिस्ट में शामिल सुपर 30 के आनंद कुमार