Big Movie Clash in 2024: साल 2023 में एक से बढ़कर एक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. कई फिल्मों ने 500 करोड़ के पार की कमाई की, वहीं दो फिल्मों ने हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. अब साल 2024 में भी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला देगी. इसी के साथ कई फिल्मों का महा-क्लैश भी होने वाला है जब एक ही दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज होंगी और बॉक्स ऑफिस पर एक धमाल मचेगा.
2024 में कार्तिक आर्यन, कंगना रनौत, अजय देवगन, अल्लू अर्जुन जैसे कई बड़े सितारों की फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन फिल्मों का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे और अब जबकि ये फिल्में आएंगी तो दर्शक कंफ्यूज होने वाले हैं कि कौन सी फिल्म पहले देखें.
2024 में कई बड़ी फिल्मों का होगा महा-क्लैश
साल 2023 में 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' का क्लैश हुआ, उसके बाद 'डंकी' और 'सालार' के बीच क्लैश हुआ. अब साल 2024 में कौन-कौन सी फिल्मों का महा-क्लैश होने वाला है, चलिए आपको आज की इस लिस्ट में बताते हैं.
कैक बनाम आर्टिकल 370
23 फरवरी को विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की फिल्म क्रैक रिलीज होने वाली है. इसी दिन यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 रिलीज होगी. दोनों ही फिल्में अलग-अलग बीट्स की हैं लेकिन कौन बाजी मारेगा ये आने वाला समय बताएगा.
बड़े मियां छोटे मियां बनाम मैदान
ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हो रही है. वहीं अजय देवगन की फिल्म मैदान भी उसी दिन रिलीज होगी.
इमरजेंसी बनाम चंदू चैम्पियन
14 जून को कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज हो रही है जिसकी कई रिलीज डेट बदली और फाइनली ये रिलीज हो रही है. इसी दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैम्पियन रिलीज होगी.
पुष्पा 2 बनाम सिंघम अगेन
अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का दूसरा पार्ट पुष्पा 2 इंडिपेंडेंस डे यानी 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी. वहीं अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह की फिल्म सिंघम अगेन भी 15 अगस्त के दिन ही रिलीज होगी.
जानकारी के लिए बता दें, इन फिल्मों की रिलीज डेट में सुविधानुसार बदलाव हो सकता है. हालांकि अभी तक की जो ऑफिशियल जानकारी सामने आई है यहां रिलीज डेट उसी के अनुसार बताया गया है. इसी साल कई और भी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने को पूरी तरह तैयार हैं जिसमें जिसमें योद्धा, स्त्री2, भूल भुलैया 3, कल्कि 2898 AD जैसी बड़ी फिल्मों का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: Vikrant Massey ने महीना 35 लाख की कमाई को क्यों मारी ठोकर? सालों किया संघर्ष फिर मिला मुकाम