2024 vs 2023 Box Office Report: साल 2024 में सिनेमाघरों में अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार और श्रद्धा कपूर तक की फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन इसके बावजूद बॉलीवुड के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा. 'स्त्री 2' और 'मुंज्या' जैसी फिल्मों के साथ ये साल हॉरर-कॉमेडी के नाम हुआ. लेकिन 'पुष्पा 2' जैसी फिल्म का हिंदी कलेक्शन भी बॉलीवुड की साख को मजबूत नहीं कर पाया.
2023 के मुकाबले 2024 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऑरमैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में बॉलीवुड फिल्मों (हिंदी-डब वर्जन को छोड़कर) में 37% की भारी गिरावट देखी गई. पिछले साल का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3215 करोड़ था, जबकि 2023 में ये 5805 करोड़ था. यानी 2024 का कलेक्शन 2023 की कमाई से 1800 करोड़ कम है.
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं ये फिल्में
पिछले साल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कमी आने की वजह ये भी रही कि पिछले साल काफी ज्यादा संख्या में फिल्में फ्लॉप हुईं. बल्कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों के नंबर हिट से कई ज्यादा रहे. 'सरफिरा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'खेल खेल में', 'जिगरा' और 'मैदान' समेत कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा. ऐसे में यहां वो चार बड़े पॉइंट्स हैं जो 2024 के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वजहें हो सकती हैं.
1.सलमान-शाहरुख की फिल्में नहीं हुईं रिलीज
शाहरुख खान ने साल 2023 में दो ब्लॉकबस्टर और एक हिट फिल्म दी थी. 'जवान', 'पठान' और 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिला दिया जाए तो ये 1300 करोड़ से ज्यादा था. लेकिन 2024 में किंग खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. इसी तरह सलमान खान और आमिर खान स्टारर कोई फिल्म भी पर्दे पर नहीं आई.
2.बड़े बजट की फिल्में
रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लगभग 340 करोड़ के बजट वाली फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा. अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां', अजय देवगन की 'मैदान' और 'औरों में कहां दम था' भी फ्लॉप साबित हुई.
3.साउथ फिल्मों का बढ़ा दबदबा
कुछ सालों से हिंदी दर्शकों में भी साउथ फिल्मों का भारी क्रेज नजर आ रहा है. पिछले साल भी साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा.'पुष्पा 2' है, 'कल्कि 2898 एडी' और 'हनुमान' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और कलेक्शन के मामले में ये कई बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ीं.
4.टिकट की कीमतों में इजाफा
फिल्मों की टिकट की ऊंची कीमतों की वजह से भी बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन घाटे में रहा. 2024 में हिंदी फिल्मों का एवरेज टिकट प्राइस ही करीब 203 रुपए था और ये आमतौर पर फिल्में देखने वाले दर्शकों के लिए महंगे साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उन्नी मुकुंदन ने AMMA के ट्रेजरर पद से दिया इस्तीफा, वजह बताते हुए कहा- 'मेरी मेंटल हेल्थ खराब हो रही थी'