जानिए क्यों सलमान खान की फिल्म 'राधे' से काटे गए 21 सीन जब सेंसर बोर्ड को नहीं थी इनसे कोई आपत्ति
बॉलीवुड के भाईजान सलमान की फिल्म ‘राधे’ का उनके फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.
![जानिए क्यों सलमान खान की फिल्म 'राधे' से काटे गए 21 सीन जब सेंसर बोर्ड को नहीं थी इनसे कोई आपत्ति 21 scenes cut from Salman khan film radhe the censor board did not have any objection to these scenes जानिए क्यों सलमान खान की फिल्म 'राधे' से काटे गए 21 सीन जब सेंसर बोर्ड को नहीं थी इनसे कोई आपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/14efc610d0262bfdb922ef0e13470476_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक सभी पर फैन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म 13 मई को ईद के दिन रिलीज की जाने वाली है. लेकिन अब फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप सभी हैरान रह जाएंगे. दरअसल फिल्म की रिलीज से पहले इसमें से करीब 21 सीन काट दिए गए. बता दें कि ये सीन सेंसर बोर्ड ने बल्कि खुद सलमान खान और फिल्म के मेकर्स ने काटे हैं.
‘राधे’ से काटे गए 21 सीन
रिपोर्ट के अनुसार सलमान और मेकर्स चाहते हैं कि उनकी फिल्म ‘राधे’ एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म हो. और इसमें कोई भी ऐसा सीन ना दिखाया जाए जो किसी के लिए भी आपत्तिजनक हो. इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म से रिलीज के पहले करीब 21 सीन हटा दिए गए है.
ये सीन फिल्म से किए गए डिलीट
बता दें कि फिल्म के एक सीन में 12 साल का एक बच्चा ड्रग लेते हुए दिखाया गया था.लेकिन अब ये सीन फिल्म से हटा दिया गया है. और इसी के साथ करीब 6 ड्रग के सीन्स फिल्म से काट दिए गए है. इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म में पुलिस स्टेशन के बाहर अजान का एक सीन भी हटा दिया है. इसके साथ ही फिल्म में एक डायलॉग था जिसमें स्वच्छ मुंबई का नारा था. उसे बदलकर अब स्वच्छ भारत कर दिया गया है. क्योंकि सलमान खुद स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े हुए है.
सलमान की सबसे छोटी फिल्म होगी ‘राधे’
खबर ये भी है कि इन सीन को हटाने के बाद अब ये फिल्म सिर्फ 114 मिनट यानि कि 1 घंटा 54 मिनट में ही खत्म हो जाएगी. जिसके बाद ये सलमान खान की अभी तक की सबसे छोटी फिल्म बताई जारही है. फिलहाल फिल्म के मेकर्स और सलमान की तरफ से अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-
अनिरुद्ध की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई निगेटिव, पत्नी शुभि बोलीं- टेस्ट हुआ ही नहीं, फर्जी है खबरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)